अमेरिकी मोबाईल नंबर का इस्तेमाल करता था सीडीआर मामले का आरोपी

US mobile number used by accused in the CDR case, He isi arrested
अमेरिकी मोबाईल नंबर का इस्तेमाल करता था सीडीआर मामले का आरोपी
अमेरिकी मोबाईल नंबर का इस्तेमाल करता था सीडीआर मामले का आरोपी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दुष्यंत मिश्र। कॉल डेटा रिकॉर्ड (सीडीआर) बेचने के मामले में गिरफ्तार आरोपी अजिंक्य नागरगोजे पुलिस से बचने के लिए अमेरिकी मोबाइल नंबर पर ह्वाट्सएप का इस्तेमाल करता था। इसी के सहारे वह सीडीआर से जुड़ी बातचीत करता था और संदेश भेजता था। नागरगोजे सीडीआर खरीदने वाले से अपनी कार की बैंक किश्त भरवाता था।


यवतमाल के एसपी कार्यालय के ईमेल का करता था इस्तेमाल 

ठाणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी नागरगोजे यवतमाल का रहने वाला है। वह साइबर एक्सपर्ट है इस लिए यवतमाल पुलिस की वेबसाइट बनाने के लिए यवतमाल पुलिस ने उसकी मदद ली थी। इसी दौरान साइबर लैब में काम करते वक्त नागरगोजे को यवतमाल पुलिस अधीक्षक के आधिकारिक ईमेल अकाउंट का पासवर्ड पता चल गया। शायद उसने किसी पुलिसकर्मी को पासवर्ड टाइप करते देख लिया। इसके बाद उसने इसका गलत इस्तेमाल शुरू कर दिया।


यवतमाल का रहना वाला नागरगोजे

मामले में एक और गिरफ्तार आरोपी जिगर मकवाना नागरगोजे से कॉल टेडा रिकॉर्ड खरीदता था। मकवाना को जिस नंबर की जानकारी चाहिए होती थी वह उसे बताता था। इसके बाद नागरगोजे यवतमाल पुलिस अधीक्षक के आधिकारिक ईमेल आईडी से संबंधित मोबाइल कंपनी को ईमेल भेजकर जानकारी मंगाता था। जानकारी हासिल करने के बाद वह तुरंत ईमेल डिलीट कर देता था जिससे पुलिस वालों को इसकी भनक तक नहीं लगती थी। 


डिवाइस से लॉग इन करने पर मिलती तुरंत सूचना

अधिकारी के मुताबिक निजी कंपनियों के ईमेल अकाउंट इस्तेमाल करने वालों को अगर किसी नई डिवाइस से लॉग इन करने पर तुरंत सूचना आती है, लेकिन सरकारी ईमेल में ऐसा नहीं होता। इसीलिए पुलिस अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। नागरगोजे अक्टूबर 2017 से यह गोरखधंधा चला रहा था। जब ठाणे पुलिस ने यवतमाल के पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी तो वे खुद हैरान थे। नागरगोजे ने इसी तरह कुल 111 सीडीआर हासिल कर बेच चुका है।


सीडीआर के लिए 12 से 15 हजार की वसूली

हर सीडीआर के लिए वह 12-15 हजार रुपए वसूलता था। इस मामले में गिरफ्तार दूसरा आरोपी वोडाफोन की एक सहयोगी कंपनी में काम करता था। वह अब तक 34 सीडीआर बेचने की बात कबूल कर चुका है। गौरतलब है कि इस मामले में देश की पहली महिला जासूस रजनी पंडित सहित कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।    

Created On :   8 Feb 2018 3:37 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story