एयरपोर्ट पर यात्री से 10 लाख अमेरिकी डॉलर बरामद 

USD 1 million recovered from passenger at Mumbai airport
एयरपोर्ट पर यात्री से 10 लाख अमेरिकी डॉलर बरामद 
मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री से 10 लाख अमेरिकी डॉलर बरामद 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने एक यात्री से 10 लाख अमेरिकी डॉलर बरामद किए हैं। भारतीय रुपए में डॉलर की कीमत 8 करोड़ 36 लाख रुपए है। भारतीय मूल का अमेरिकी यात्री सोमवार को हवाई अड्डे पर पहुंचा था। कस्टम विभाग ने सीआईएसएफ के जवानों के साथ मिलकर संदेह के आधार पर यात्री के बैग की तलाशी ली तो अलग अलग जगहों पर छिपाकर रखी गई विदेशी मुद्रा मिली। आरोपी ने बैग के अंदरूनी हिस्सों में मोजे में भारी मात्रा में अमेरिकी डॉलर छिपाकर रखा था। विदेशी मुद्रा की तस्करी के आरोप में संबंधित धाराओं के तहतएफआईआर दर्ज कर आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पकड़ी गई विदेशी मुद्रा कहां से ला रहा था इसकी छानबीन की जा रही है।   


 

Created On :   22 Feb 2023 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story