इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का यूजर एक्सेप्टेंस टेस्ट आज से
By - Bhaskar Hindi |13 March 2023 4:58 PM IST
जबलपुर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का यूजर एक्सेप्टेंस टेस्ट आज से
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बेंगलुरु से जबलपुर को प्राप्त हुई एम-3 मॉडल की नई इलेक्ट्रॉनिक्स वोटिंग मशीनों का यूजर एक्सपटेंस टेस्ट सोमवार 13 मार्च की सुबह 10.30 बजे से नयागाँव रामपुर स्थित ईवीएम वेयर हाउस में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जायेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को इस बारे में सूचना भेज दी गई है और उनसे नियत समय पर नयागाँव रामपुर स्थित ईवीएम वेयर हाउस में मौजूद रहने का आग्रह किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के यूजर एक्सपटेंस टेस्ट की कार्यवाही संपन्न कराने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 120 अधिकारियों-कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
Created On :   13 March 2023 4:57 PM IST
Next Story