जिले में वैक्सीनेशन का आंकड़ा साढ़े 12 लाख के पार

Vaccination figure in Gondia district exceeds 12 Lakhs
जिले में वैक्सीनेशन का आंकड़ा साढ़े 12 लाख के पार
गोंदिया जिले में वैक्सीनेशन का आंकड़ा साढ़े 12 लाख के पार

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की सक्रीयता के चलते 12 लाख 50 हजार के आकड़े को पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 12 लाख 57 हजार 846 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिनमें से 8 लाख 31 हजार 310 लाभार्थियों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया है, जबकि 4 लाख 26 हजार 536 लाभार्थी कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके है। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन में युवा वर्ग सबसे आगे रहा है। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 5 लाख 99 हजार 635 व्यक्तियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। इनमें से 4 लाख 19 हजार 788 लाभार्थियों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया है। जबकि 1 लाख 79 हजार 847 युवा लाभार्थी दोनों डोज लगवा चुके है। युवा वर्ग में दुसरे डोज के प्रति थोड़ी उदासिनता दिखाई पड़ रही है। जबकि 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थी दुसरे डोज के वैक्सीनेशन के प्रति भी गंभीर नजर आ रहे है। जिले में अब तक 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के कुल 4 लाख 4 हजार 16 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन ली है। जिनमें से 2 लाख 50 हजार 728 लाभार्थियों ने पहला डोज लिया है। जबकि 1 लाख 53 हजार 288 लाभार्थियों ने दोनों डोज ले लिए है। उसी प्रकार अब तक जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु के 2 लाख 698 वरिष्ठ नागरिकों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इनमें से 1 लाख 26 हजार 138 लाभार्थियों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया है। जबकि 74 हजार 560 लाभार्थियों ने दोनों डोज ले लिए है। जिले में अब तक 6 लाख 99 हजार 110 लाभार्थियों ने कोवीशील्ड तथा 5 लाख 58 हजार 736 लाभार्थियों ने कोवैक्सीन से टीकाकरण करवाया है। 

Created On :   21 Oct 2021 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story