वडेट्टीवार ने कहा - जरूरत पड़ने पर कोरोना मरीजों को निजी अस्पतालों के बेड उपलब्ध कराएं

Vadettivar said - provide beds of private hospitals to Corona patients when needed
वडेट्टीवार ने कहा - जरूरत पड़ने पर कोरोना मरीजों को निजी अस्पतालों के बेड उपलब्ध कराएं
वडेट्टीवार ने कहा - जरूरत पड़ने पर कोरोना मरीजों को निजी अस्पतालों के बेड उपलब्ध कराएं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चंद्रपुर में कोरोना के मरीजों की संभावित बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए उपचार के लिए सभी कोविड केयर सेंटर पर भरपूर दवाइयां उपलब्ध रखें। साथ ही जरूरत पड़ी तो कोरोना मरीजों के लिए निजी अस्पतालों को बेड का भी प्रबंध करें। प्रदेश के मदद व पुनर्वसन मंत्री तथा पालक मंत्री विजय वडेट्टीवार ने जिला प्रशासन को यह निर्देश दिए हैं। सोमवार को वडेट्टीवार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कोरोना की स्थिति और जिला खेल संकुल के कामों की समीक्षा की। वडेट्टीवार ने कहा कि कोरोना के प्रतिबंध के लिए मरीजों के संपर्क में आने वाले नागरिकों को जल्द खोजा जाए। इसके साथ ही कोरोना टीका के भंडारण के अनुसार टीकाकरण की गति बढ़ाई जाए।

जिला खेल संकुल का जल्द काम पूरा करने के निर्देश

वडेट्टीवार ने जिला खेल संकुल के कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खेल संकुल में नए बनाए जाने वाले फुटबॉल मैदान, 400 मीटर का सिंथेटिक ट्रैक और शौचालय का काम जल्द पूरा किया जाए। इसके अलावा इनडोर खेल शुरू करने का प्रबंध किया जाए। खेल परिसर की सुरक्षा दीवार से सटा व्यापारी संकुल का निर्माण कार्य कर सकने के बारे में अध्ययन किया जाए। 
 

Created On :   22 March 2021 3:20 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story