वैभव नाईक बोले - राऊत ने मुझे बता दिया था-अगले एक साल तक जेल में रहेंगे, किरीट ने कहा - बनेंगे मलिक के पड़ोसी

Vaibhav Naik said - Raut had told me - will be in jail for the next one year
वैभव नाईक बोले - राऊत ने मुझे बता दिया था-अगले एक साल तक जेल में रहेंगे, किरीट ने कहा - बनेंगे मलिक के पड़ोसी
कार्रवाई वैभव नाईक बोले - राऊत ने मुझे बता दिया था-अगले एक साल तक जेल में रहेंगे, किरीट ने कहा - बनेंगे मलिक के पड़ोसी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत को गोरेगांव के पत्रा चाल मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई का अंदेशा पहले से ही था। शिवसेना के सिंधुदुर्ग की कुडाल सीट से विधायक वैभव नाईक ने कहा कि राऊत ने मुझे आठ दिन पहले बता दिया था कि ईडी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी जिससे वह अगले एक साल तक जेल में रहेंगे। रविवार को नाईक ने कहा कि मेरी राऊत से आठ दिन पहले मुलाकात हुई थी। उस दौरान राऊत ने मुझसे कहा था कि मैं अगले एक साल तक सक्रिय राजनीति में नहीं रहूंगा। इसलिए साल भर आप लोग शिवसेना के विस्तार का काम करिए। इसके बाद मैं वापस सक्रिय राजनीति में लौटूंगा। नाईक ने कहा कि राऊत की पिछले एक साल से जांच चल रही थी। जांच के दौरान ईडी के अफसरों ने उनसे कोई सवाल नहीं पूछा था। अफसरों ने केवल इतना कहा था कि हमें आपकी गिरफ्तारी के लिए ऊपर से आदेश आया है। इसलिए राऊत ईडी की कार्रवाई को लेकर मानसिक रूप से तैयार थे। उन्हें पता था कि ईडी की कार्रवाई के बाद उन्हें जेल में जाना पड़ेगा। 

शिवसेना का गला घोंटने की साजिश- उद्धव ठाकरे

पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि संजय राऊत के खिलाफ साजिश के तहत ईडी ने कार्रवाई की है। फिलहाल लाज- लज्जा और शर्म को छोड़कर दमनशाही और उत्पीड़न शुरू है। शिवसेना हिंदू और मराठी भाषियों की आवाज बुलंद करती है। इसलिए शिवसेना का गला घोंटने के लिए साजिश रची जा रही है।

आर्थर रोड जेल में मलिक के पड़ोसी बनेंगे राऊत- किरीट सोमैया

भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने दावा किया कि राऊत को मुंबई की आर्थर रोड जेल में राकांपा के पूर्व मंत्री नवाब मलिक का पड़ोसी बनने का सम्मान मिलेगा। सोमैया ने कहा कि राऊत का गोरेगांव के पत्रा चाल मामले में 1200 करोड़ रुपए का घोटाला, वसई-नायगांव के 2 हजार करोड़ रुपए का घोटाला, रायगड के अलीबाग में जमीन, मुंबई के दादर में फ्लैट, दुबई यात्रा के बारे में तथ्य जब सामने आएंगे तो मुझे विश्वास है कि उन्हें आर्थर रोड जेल में मलिक का पड़ोसी बनने का सम्मान मिलेगा। 

उद्धव ठाकरे से जुड़े हैं तार- रवि राणा 

अमरावती के निर्दलीय विधायक रवि राणा ने कहा कि संजय राऊत की जांच में कई कंपनियों के नाम सामने आएंगे। जिसके तार पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से जुड़े हुए हैं। आने वाले समय में राऊत का उद्धव के साथ कनेक्शन सामने आ जाएगा। राणा ने कहा कि उद्धव, राऊत और अनिल परब ने मिलकर महाविकास आघाड़ी सरकार बनाई थी। पूर्व की महाविकास सरकार में जिस तरीके से भ्रष्टाचार हो रहा था उस पर ईडी की नजर थी। इसलिए ईडी ने राऊत के खिलाफ कार्रवाई की है। 

राऊत के खिलाफ कार्रवाई राजनीति से प्रेरित नहीं- रावसाहब दानवे 

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे ने कहा कि संजय राऊत के खिलाफ ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित नहीं है। ईडी ने निष्पक्ष रूप से उनके खिलाफ कार्रवाई की है। राऊत के खिलाफ कई आरोप लगे हैं। वह दस्तावेज के साथ अदालत में साबित करें कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठ हैं। मगर यदि आरोप साबित हो गए तो उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। 

Created On :   31 July 2022 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story