वेकोलि अधिकारी ने की खुदकुशी, फांसी लगाकर आत्महत्या की

Vaikoli officer committed suicide, committed suicide by hanging
वेकोलि अधिकारी ने की खुदकुशी, फांसी लगाकर आत्महत्या की
चंद्रपुर वेकोलि अधिकारी ने की खुदकुशी, फांसी लगाकर आत्महत्या की

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। वेकोलि चंद्रपुर क्षेत्र के डीआरसी 3 खदान के निलंबित प्रबंधक दिनेश कराडे (48) ने वेकोलि सीजीएम कार्यालय के सामने हनुमान मंदिर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 12 जनवरी को घटना सामने आई। पुलिस के अनुसार डीआरसी माइन में कार्यरत कराडे को 14 अक्टूबर को सीबीआई ने एक व्यक्ति से 5000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसी वजह से कराले ने तनाव में आकर आत्महत्या करने की परिसर में चर्चा है। मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला है इसमें सीबीआई द्वारा की गई कार्रवाई फरियादी की झूठी रिपोर्ट के आधार पर किए जाने का उल्लेख होने की जानकारी है।  
 

Created On :   12 Jan 2023 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story