रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत

Valentines week begins with Rose Day
रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत
वर्धा रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, वर्धा. यूं तो आज कल हर दिन मनाने की परंपरा है परंतु गत कुछ वर्ष से युवाओंे के साथ-साथ सभी वर्गों को आकर्षित करता वैलेंटाइन वीक की शुरुआत मंगलवार, 7 फरवरी से रोज डे के साथ हुई है। पूरे सप्ताह मनाए जानेवाले इस वैलेंटाइन वीक को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है, जिससे फिजा में प्यार की महक घुल गई है। सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के बावजूद अनेक लोग अपनी भावनाओं को सच्चे दिल से सामने वाले व्यक्ति तक पहुंचाना चाहते हैं, जिसके लिए गिफ्ट्स का माध्यम चुना जाता है। दिल में हमेशा उस व्यक्ति को बसाने की भावना व्यक्त करते हुए लोग ग्रीटिंग्स की खरीदारी कर रहे हैं। सोशल मीडिया के दौर में आज भी ग्रीटिंग्स की मांग अधिक है, जिसमें 10 रुपए से लेकर 400 रुपए तक के हिंदी, मराठी, अंग्रेजी भाषा वाले ग्रीटिंग्स का समावेश है। वहीं दूसरी अधिक मांग टेडी बियर की है। अलग-अलग रंग के टेडी युवाओं को काफी आकर्षित कर रहे हैं, जिसकी कीमत 15 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक है। वहीं चॉकलेट्स जो सभी को पसंद होते हैं, उसकी डिमांड भी वैलेंटाइन वीक में बढ़ गई है। फिलहाल बाजार में 50 रुपए से लेकर 500 रुपए तक के अलग-अलग चॉकलेट बॉक्स उपलब्ध हैं। 

गुलाब का खा रहा भाव : वैलेंटाइन वीक में गुलाब का सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है। हर डे को मनाते हुए एक-दूसरे को गुलाब देने का चलन भी तेजी से बढ़ गया है। बढ़ती मांग के कारण गुलाब का फूल महंगा हो गया है। इस कारण अब लोगों का रूझान आर्टिफिशीयल रोज की ओर बढ़ गया है। बाजार में विभिन्न तरह के, रंगों के आर्टिफिशीयल गुलाब उपलब्ध हंै। 10 रुपए से लेकर 300 रुपए तक के गुलाब की बिक्री बाजार में हो रही है। सबसे अधिक गोल्ड रोज भा रहा है, ऐसी जानकारी काव्य कलश के संचालक राजकुमार जाजू ने दी।

 

Created On :   8 Feb 2023 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story