वलमाझरी के कपिल की जीएसआई परीक्षा में सफलता

डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा). जिले के साकोली तहसील के ग्राम वलमाझरी के मूल निवासी कपिल नारायण कापगते (25) ने यूपीएससी अंतर्गत ली गई जीऑलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) इस परीक्षा को पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण कर संपूर्ण देश में 58वीं रैंक प्राप्त कर भंडारा जिले का ही नहीं तो समूचे विदर्भ का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाला कोहली समाज का वह एकमात्र विद्यार्थी होकर इस सफलता के लिए उसका सभी और अभिनंदन किया जा रहा है।
25 वर्षीय कपिल कापगते के पिता नागपुर जिले के मौदा में जनता विद्यालय में माध्यमिक शिक्षक के रूप में कार्यरत है व माता रेखा गृहिणी है। कपिल को एक बहन है। अपनी उच्च शिक्षा कोलकाता के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंन्स एंड रिसर्च में गया और वही से उसने यूपीएससी अंतर्गत यह परीक्षा दी व इस परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर प्रथम श्रेणी अधिकारी बना है।
Created On :   3 Feb 2023 7:55 PM IST