नए साल में दौड़ेगी वनबाला, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन जरूरी

Vanbala will run in the new year, it is necessary to follow the rules of social distancing
नए साल में दौड़ेगी वनबाला, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन जरूरी
नए साल में दौड़ेगी वनबाला, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन जरूरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण के कारण बंद पड़ी बच्चों की वनबाला ट्रेन की पटरियों का काम लगभग पूरा हो गया है। नए साल के शुरुआत में इसे शुरू किया जाएगा। जिसके बाद पहले की तरह यहां बच्चों की चहल-पहल नजर आएगी। बता दें, नवंबर माह के पहले सप्ताह में इसे शुरू किया जाने वाला था, लेकिन पहले पटरियों की मरम्मत करना सही समझा गया। वर्तमान स्थिति में इसका काम अंतिम चरण पर पहुंच गया है। हरियाली से भरा सेमिनरी हिल्स शहर का आकर्षित इलाका है। यहां ज्यादातर जमीन वन विभाग की होने से पेड़ों की मौजूदगी है। बालोद्यान, जपानी गार्डन के अलावा यहां और भी गार्डन हैं। मुख्यता बच्चों के लिए यहां एक छोटी रेल गाड़ी भी चलाई जाती है, जो 3 किमी की फेरी हरियाली के बीच लगाती है। कोरोना संक्रमण के पहले यहां प्रतिदिन दो बार इस ट्रेन को चलाया जा रहा था। लेकिन मार्च महीने में तालाबंदी की घोषणा के बाद से अब तक इसे बंद रखा गया। खराब पटरी के कारण दुर्घटनाग्रस्तसो हो सकती थी, ऐसे में पहले पटरियों का काम करना विभाग ने जरूरी समझा।

नए नियमों का पालन जरूरी

वर्तमान में राज्य की सभी जंगल सफारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में सैलानियों को नए नियमों का भी पालन कराया जा रहा है। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क पहनना आदि शामिल है। ठीक इसी तरह वनबाला की सैर करने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी होगा।
जल्द शुरू होगी

पी. शुक्ला, डीएफओ (प्रादेशिक), वन विभाग के मुताबिक वनबाला के पटरियों का काम पूरा हो रहा है। ऐसे में जनवरी की शुरुआत में यह शुरू किया जाएगा। 
 

Created On :   6 Dec 2020 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story