बुजुर्ग महिला के मकान की तोड़फोड़ कर किया बेघर, एसपी को सौंपा ज्ञापन

Vandalizing the house of elderly woman become Homeless, memorandum submitted to SP
बुजुर्ग महिला के मकान की तोड़फोड़ कर किया बेघर, एसपी को सौंपा ज्ञापन
यवतमाल बुजुर्ग महिला के मकान की तोड़फोड़ कर किया बेघर, एसपी को सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। कलंब तहसील के जोड़मोहा में 5 से 6 लोगों ने मिलकर एक आदिवासी बुर्जुग महिला का घर तोड़ दिया। इससे महिला कड़ाके की ठंड में खुले में रहने को मजबूर कर दिया। घटना 8 नवंबर की रात को घटी। घटना के बाद यवतमाल ग्रामीण पुलिस को इसकी सूचना दी। लेकिन ग्रामीण पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से बुधवार 10 नवंबर को पीड़ित महिला और जोड़मोहा के 20 से 30 लोग जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर घर तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन अनुसार पार्वता चंद्रभान मराठे (75) बीते 50 वर्ष से जोड़मोहा गांव में उस जगह पर रह रही हैं। साथ ही उसके पास उस जगह का 8(अ) और वह ग्राम पंचायत का नियमित रूप से टैक्स भर रही हैं। 8 नवंबर की रात को गांव के कुछ लोगों ने महिला से जातिसूचक गालीगलौज कर घर तोड़ दिया और घर के टिन पत्रे ग्राम पंचायत में जमा करा दिए। घर तोड़ने के पूर्व ग्राम पंचायत से महिला को घर उठाने को लेकर कोई पूर्व सूचना या नोटिस नहीं देने की बात कही गई। एसपी को सौंपे ज्ञापन में घर तोड़ने वालों में जोड़मोहा निवासी नारायण जाधव, वासुदेव मुरकुटे, पवन जाधव, सोनी राठोड, योगेश मानकर और गांव की पुलिस पटेल होने की बात कही गई है। ठंड में बुर्जुग महिला को इस तरह बेघर करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग ग्रामीणों व्दारा की गई। 

Created On :   11 Nov 2021 12:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story