शान से सड़क पार करते नजर आया बाघ

Vanraj was seen crossing the road with pride
शान से सड़क पार करते नजर आया बाघ
वीडियो वायरल शान से सड़क पार करते नजर आया बाघ

डिजिटल डेस्क, लाखनी / साकोली (भंडारा). राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 (छह) पर लाखनी – साकोली के बीच मोहघाटा के जंगल परिसर में सोमवार,6 फरवरी की सुबह बाघ मार्ग पार करता हुआ दिखायी दिया। कार चालक ने रुककर बाघ को मार्ग पार करते हुआ वीडियो बनाया। यह बाघ मोहघाटा से सराटी परिसर की ओर गया। वाहनचालकों ने एक सप्ताह में लगातार दूसरी बार बाघ को इस परिसर में देखा है। इसके पहले वाहनचालक ने निर्माणकार्य के लिए उपयोग में लायी जा रही राख के पास बाघ को कैमरे में कैद किया था। वर्ष 2008 में राष्ट्रीय महामार्ग का सिंगोरी से आगे सौंदड़ तक निर्माणकार्य किया गया। पर साकोली तहसील में आनेवाले लाखनी वनविभाग के वन परिक्षेत्र के तहत मोहघाटा जंगल में महामार्ग के विस्तारीकरण को वनविभाग ने मंजूरी नहीं दी थी। इस क्षेत्र में वन्यजीवों की गतिविधियां अधिक है। 

दो वर्षों पूर्व यहां पर पांच मीटर ऊंचे अंडरपास बनाने का कार्य मंजूर किया गया। अब अंडरपास बनाने का कार्य चल रहा है। इस दौरान एक सप्ताह पहले सराटी से मोहघाटा की ओर बाघ को जाते हुए देखा गया था। जिसके बाद सोमवार की सुबह वाहनचालकों ने बाघ को सड़क के किनारे रुका देखा। मार्ग से वाहनों की आवाजाही शांत होते ही बाघ मार्ग पार करते हुए मोहघाटा से सराटी की ओर आगे बढ़ा। अविस्तारीत मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं।इसी परिसर में कुछ दिन पूर्व तेंदुए की वाहन दुर्घटना में मृत्यु हुई थी। अब वन्यजीवों की गतिविधियों को देखते हुए अंडरपास का निर्माण तेजी के साथ पूर्ण करने की मांग की जा रही है। 

डेढ़ वर्ष से अधिवास

सूरज गोखले,  वन परिक्षेत्र अधिकारी, लाखनी के मुताबिक गत एक सप्ताह से राहगीरों को जो बाघ नजर आ रहा है वह पिछले डेढ़ वर्ष से मोहघाटा के जंगल परिसर में अधिवास कर रहा है। यह बाघ भ्रमण करता हुआ दिखायी देता है। यह नर बाघ होकर उसकी उम्र लगभग चार से पांच वर्ष है। इसपर वन विभाग की नजरें लगी हंै। 
 

Created On :   8 Feb 2023 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story