स्वस्थ्य हैं जेल में बंद वरवरा राव, राज्य सरकार ने पेश की मेडिकल रिपोर्ट - हाईकोर्ट ने मांगी विस्तृत जानकारी

Varavara Rao is healthy in jail, state government submitted a medical report
स्वस्थ्य हैं जेल में बंद वरवरा राव, राज्य सरकार ने पेश की मेडिकल रिपोर्ट - हाईकोर्ट ने मांगी विस्तृत जानकारी
स्वस्थ्य हैं जेल में बंद वरवरा राव, राज्य सरकार ने पेश की मेडिकल रिपोर्ट - हाईकोर्ट ने मांगी विस्तृत जानकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भीमा कोरेगांव के एल्गार परिषद मामले में आरोपी 81 वर्षीय वरवरा राव पूरी तरह से सचेत व होश में है। मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से राव के स्वास्थ्य को लेकर पेश की गई स्वास्थ्य रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया गया है। हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान राज्य सरकार को तलोजा जेल में बंद राव के स्वास्थ्य की रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था। हाईकोर्ट में राव की पत्नी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई चल रही है। याचिका में स्वास्थ्य ठीक न होने के आधार पर राव को जेल से जमानत पर रिहा करने व इलाज के लिए उनको नानावटी अस्पताल में शिफ्ट करने की मांग की गई है। इससे पहले न्यायमूर्ति एस एस शिंदे की खंडपीठ के सामने राव की ओर से पैरवी कर रही वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिराजय सिंह ने कहा कि डॉक्टरों ने राव की मस्तिष्क से जुड़ी तकलीफ व दूसरी परेशनियों का परीक्षण नहीं किया है। राव के स्वास्थ्य से जुड़ी रिपोर्ट आंखों में धूल झोंकने वाली है। इन दलीलों को सुनने के बाद खंडपीठ ने राव के स्वास्थ्य को लेकर विस्तृत रिपोर्ट निष्कर्ष के साथ देने का निर्देश दिया और मामले की सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया। खंडपीठ ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हम इस प्रकरण की सुनवाई 18 नवंबर 2020 को प्रत्यक्ष रुप से करेंगे। 

इससे पहले खंडपीठ को बताया गया कि वीडियों लिंक के जरिए राव के स्वास्थ्य का ऑनलाइन परीक्षण किया गया है। वे पूरी तरह सचेत हैं। इस पर राव की वकील ने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टर ने उनकी जांच-पड़ताल नहीं की है। डॉक्टरों ने कुछ जांच लिखी है। जो प्रत्यक्ष रुप से अस्पताल ले जाने के बाद हो सकेगी। 

 

Created On :   17 Nov 2020 3:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story