कई संगठनों ने दिया गडकरी को समर्थन, विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रहे तुमाने, आदिवासियो को लुभाएगी कांग्रेस

Various organizations comes in the support of Nitin Gadkari
कई संगठनों ने दिया गडकरी को समर्थन, विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रहे तुमाने, आदिवासियो को लुभाएगी कांग्रेस
कई संगठनों ने दिया गडकरी को समर्थन, विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रहे तुमाने, आदिवासियो को लुभाएगी कांग्रेस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भाजपा उम्मीदवार नितीन गडकरी को विविध संगठनों ने समर्थन घोषित किया है। समर्थन देने वाले संगठनों में अखंड डहरवाल कलार समाज बहुउद्देश्यीय  संस्था, भारतीय स्वर्णकार समाज, मातंग समाज महासंघ, मानवाधिकार संरक्षण संगठन, मेमोन जमात, महाराष्ट्र किराड-किरात समाज, मानवाधिकार नेशनल पार्टी, हैहय वंशीय क्षत्रिय कसार समाज, प्रेरित समता मंच, हाॅकर्स अधिकार परिषद, नागपूर डेली न्यूज पेपर हाॅकर्स एंड सब-एजेंट वेलफेयर असोसिएशन,  शेतकरी मराठा महासंघ, निखिल भारतीय पुष्करणा सेवा संस्था, श्री अखिल भारतवर्षीय दिगंम्बर जैन विद्वत परिषद, विदर्भ सिकलसेल सोसायटी, नागपुर, परशुराम सर्वभाषीय ब्राम्हण संघ, भाजपा वाहतुक आघाड़ी नागपुर, एन.आय.आर. सोसायटी इंटरनेशनल संस्था ने नितीन गडकरी को अपना समर्थन घोषित किया है। 

माली समाज का सम्मेलन

रविवार, 7 अप्रैल को सुबह 11 बजे सुरेश भट सभागृह रेशमबाग में माली समाज का सम्मेलन है। अध्यक्षता केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी करेंगे। उद्घाटक पूर्व न्यायमूर्ति किशोर राेही रहेंगे। पूर्व विधायक जगन्नाथ ढोणे, पूर्व विधायक वसंत मालधुरे, राजेंद्र आंडे,  अशोक मानकर, नागो गाणार, अरुण पवार, गुलाब नाल्हे भी रहेंगे। 

कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल 

कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक मो. शफी रिजवी व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए हैं। शांतिनगर के सामाजिक कार्यकर्ता अशोक यादव ने भी भाजपा में प्रवेश लिया है। विधायक कृष्ष्णा खोपड़े व अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। 

तुमाने ने विकास कार्य के नाम पर मांगे वोट

रामटेक लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार कृपाल तुमाने ने विकास कार्य के नाम पर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि, 5 वर्ष में उनके प्रयास से रामटेक क्षेत्र का काफी विकास हुआ है। शनिवार को कामठी तहसील में उन्होंने प्रचार किया। पदयात्रा की। 
गुमथी, बाबुलखेड़ा, खापा, लोणखैरी, कोराडी, महादुला, पांजरा, सुरादेवी, बीना, वारेगांव, येरखेड़ा, अजनी, गुमगांव, सोनेगांव, गुमथला, लिहिगांव, कापसी, कामठी शहर, गोराबाजार, छावनी का दौरा किया। भाजपा के  जिला प्रमुख डॉ. राजीव पोतदार, शिवसेना जिला  प्रमुख संदीप इटकेलवार, राधेश्याम हटवार, विवेक मंगतानी, वासुदेव भोयर, देवेश ठाकरे, राजन सिंग, राजू पोलकमवार, चेतन गोडबोले शामिल थे। 

धानला में मुख्यमंत्री फडणवीस की जाहिर सभा 

उधर रामटेक के उम्मीदवार कृपाल तुमाने के प्रचारार्थ धानला में रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सभा में शामिल हो रहे हैं। सभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, ऊर्जामंत्री और पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, जिप अध्यक्ष निशा सावरकर की मौजूदगी।

दिवासी जनसंसद के बहाने एक मंच पर होंगे चतुर्वेदी-राऊत

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कार्य अंतिम चरण की ओर पहुंचने लगा है, लेकिन गुटबाजी का सामना कर रही कांग्रेस की चुनौती कायम है। सहयोगी दलों में समन्वय के लिए भी कांग्रेस उम्मीदवार को मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि, पार्टी आलाकमान के निर्देश को देखते हुए कांग्रेस में गुटबाजी नहीं रही है। इस बीच रविवार को कस्तूरचंद पार्क मैदान में आदिवासी समाज का सम्मेलन होने वाला है। सम्मेलन में कांग्रेस नेताओं के साथ पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी व नितीन राऊत प्रमुखता से मार्गदर्शन करने वाले हैं। कांग्रेस से बाहर किए गए चतुर्वेदी को एक तरह से कांग्रेस के ही कुछ नेताओं ने आगे लाने की पेशकश की है। इस गुट में राऊत के अलावा गेव आवारी, अशोक धवड़, तानाजी वनवे, सुनील केदार, प्रफुल गुडधे के नाम गिनाये जाते हैं। बतौर उम्मीदवार नाम तय होने के बाद पटोले ने सबसे पहले विलास मुत्तेमवार व विकास ठाकरे से करीबी रखी है। ठाकरे, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। मुत्तेमवार उनके नेता हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि, नागपुर में कांग्रेस का मुख्य नेतृत्व मुत्तेमवार व ठाकरे के हाथ में है। पटोले के साथ मुत्तेमवार व ठाकरे को आगे की कतार में देख अन्य गुट के नेता निराश भी दिखे, लेकिन विविध मौकाें पर वे पटोले के साथ नजर आए हैं। राहुल गांधी की सभा में भी सभी गुट के नेता थे, लेकिन जनसंपर्क के मामले में स्थिति अलग बतायी जा रही है। अंदरुनी कसमासाहट को देखते हुए राहुल गांधी ने शहर में अन्य गुट के समर्थकों को जोड़ने का निर्देश दिया है। लिहाजा शनिवार को सांसद राजीव सातव व हुसैन दलवाई पहुंचे। सातव व दलवाई को प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण के िवरोधी गुट का नेता माना जाता है। सातव व दलवाई ने पटोले को लेकर पूर्व नागपुर में बैठक की। उस बैठक में भी पहले गुटबाजी दूर करने का विषय सामने आया। 

राकांपा का नियोजन सीमित 

उधर प्रमुख सहयोगी दल राकांपा अपनी ही स्थिति नहीं सुधार पर रही है। राकांपा का कार्यक्रम नियोजन केवल मध्य नागपुर तक सीमित रह जाता है। राकांपा के शहर अध्यक्ष अनिल अहिरकर इसी क्षेत्र में रहते हैं। पूर्व मंत्री अनिल देशमुख केवल कुछ कार्यक्रमों में उपस्थिति दर्ज कराने तक सीमित है। बहरहाल, आदिवासी मिशन मध्यभारत के जनसंसद कार्यक्रम में चतुर्वेदी, राऊत के अलावा मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन, दीपक बाबरिया उपस्थित रहने वाले हैं। 

Created On :   7 April 2019 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story