- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- वेदांता ने कोरोना संकट से निपटने...
वेदांता ने कोरोना संकट से निपटने दिए 150 करोड़, कंपनी बना रही 1 हजार बेड वाला अस्पताल
By - Bhaskar Hindi |29 April 2021 3:35 PM IST
वेदांता ने कोरोना संकट से निपटने दिए 150 करोड़, कंपनी बना रही 1 हजार बेड वाला अस्पताल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश में खनिज, तेल व गैस की प्रमुख निर्माता कंपनी वेदांता के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से मुकाबला करने के लिए भारत सरकार को 150 करोड़ रुपए का दान देने का एलान किया है। अग्रवाल ने कहा कि कंपनी की तरफ से देशभर में 1 हजार बेड वाले अस्पताल बनाए जाएंगे। यहां ऑक्सिजन-वेंटीलेटर आदि की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर से मैं चिंतित हूं। वेदांता कम से कम अगले 6 माह तक ये सुविधाएं जारी रखेगी। कंपनी की तरफ से ऑक्सिजन उत्पादन भी किया जा रहा है।
Created On :   29 April 2021 9:04 PM IST
Next Story