अवैध शराब ले जा रहा वाहन जब्त, लगभग 80 जहार रुपए का माल बरामद
डिजिटल डेस्क, हिंगणघाट. पुलिस थाना अंतर्गत नंदोरी परिसर में गुप्तचर से मिली जानकारी के आधार पर सोमवार दोपहर को नाकाबंदी कर अवैध तरीके से दोपहिया वाहन में लेकर जा रहे महुआ शराब को पकड़ा गया। इसमें पुलिस ने 79 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार िहंगणघाट पुलिस थाना की अपराध शाखा ने नंदोरी परिसर में नाकाबंदी की थी। इस दौरान आरोपी रूपेश अशोक मेश्राम निवासी रीमडोह तह. हिंगणघाट अपने वाहन क्रमांक एमएच 31 सीडी 7805 पर अवैध तरीके से महुआ शराब ले जाते पाया गया। हिंगणघाट पुलिस ने आरोपी के पास दोपहिया कीमत 75 हजार रुपए और दो प्लास्टिक कैन में 40 लीटर महुआ शराब कीमत 4 हजार 800 रुपए समेत कुल 79 हजार 800 रुपए का जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच पंकज घोडे कर रहे हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर कवडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश कदम उपविभाग के मार्गदर्शन में हिंगणघाट पुलिस थाना के थानेदार के.एम. पुंडकर के निर्देश पर अपराध शाखा के पथक पुलिस हवलदार विवेक बनसोड, पंकज घोडे, आशिष गेडाम और प्रशांत वाटखेडे ने की।
Created On :   24 Jan 2023 5:39 PM IST