टायर फटने से हल्दी लेकर जा रहा वाहन पलटा

Vehicle carrying turmeric overturned due to tire burst
टायर फटने से हल्दी लेकर जा रहा वाहन पलटा
रिसोड़ टायर फटने से हल्दी लेकर जा रहा वाहन पलटा

डिजिटल डेस्क, रिसोड़। हल्दी लेकर जा रहे पिकअप का अचानक टायर फटने से वह सड़क से नीचे उतरकर पलटी खा गया । यह हादसा गुरुवार 28 जुलाई को सुबह 6.30 बजे के आसपास रिसोड़-लोणी मार्ग पर शेलू खडसे मोड़ के पास गार्डन के समीप हुआ । इस दुर्घटना में चालक को मामूली चोटें आने के साथही वाहन का भी भारी नुकसान हुआ है । इस सम्बंध में चालक मोहन खुले (37) ने बताया कि वह जालना जिले की मंठा तहसील के दूधा से पिकअप क्रमांक एमएच 21 बीएच 0361 में हल्दी भरकर रिसोड़ के बाज़ार में बिक्री के आ रहा था की शेलू खडसे मोड़ पर गार्डन के पास पिकअप का पिछला टायर अचानक फुट गया और वाहन मार्ग से नीचे उतरकर पलटी हो गया, जिसके फलस्वरुप हल्दी और वाहन का भारी नुकसान हुआ तो उसे भी मामूली चोटें आने की बात उसने कही ।

Created On :   29 July 2022 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story