गो-मांस के संदेह में वाहन में लगाई आग

Vehicle set on fire on suspicion of beef
गो-मांस के संदेह में वाहन में लगाई आग
वारदात गो-मांस के संदेह में वाहन में लगाई आग

डिजिटल डेस्क, मानोरा. स्थानीय दिग्रस चौक के समीप गो-मांस के संदेह में माल वाहक पिकअप वाहन के चालक के साथ मारपीट कर वाहन में आग लगा दी । इस मामले में पुलिस ने 6 को हिरासत में लिया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार 9 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे के आसपास दिग्रस से हड्डियां लेकर अकोला जा राही लोडिंग वाहन क्रमंक एमएच 30 एल 2322 अचानक स्थानीय दिग्रस चौक के समीप बंद पड़ गया । इस दौरान आसपास के लोगों को हड्डियों की गंध आने से वहां पर भीड़ जमा हो गई । इसबीच विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वाहन में गो-मांस होने के संदेह पर वाहन चालक के साथ मारपीट की और वाहन में आग लगा दी । मानोरा के थानेदार ब्रम्हदेव शेलके ने बताया की इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है और जिस स्थान पर पिकअप वाहन में आग लगाई गई उस परिसर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांचने के बाद आगे की कारवाई की जाएंगी । इस बात की सूचना मिलते ही कारंजा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी पांडे भी मानोरा पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना करने के साथही उन्होंने मानोरा पुलिस को इस मामले की तत्काल जांच करने के आदेश भी दिए ।

Created On :   10 Feb 2023 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story