- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- पुलिस की गिरफ्त में शातिर मोबाइल...
पुलिस की गिरफ्त में शातिर मोबाइल चोर
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शहर पुलिस ने एक मोबाइल चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए 24 घंटे के अंदर शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सिंगलटोली, गोंदिया निवासी प्रवीण रामचंद्र शेंडे(40)बताया गया है। पुलिस ने उसके पास से चुराया गया मोबाइल जब्त किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर को सिंगलटोली आंबेडकर वार्ड गोंदिया निवासी फरियादी अमितकुमार देवाजी भालेराव (46) की पत्नी द्वारा हाल में चार्जिंग के लिए लगाया गया सैमसंग कंपनी का ए 7 मोबाइल कोई अज्ञात चोर ने चुरा लिया था। इस मामले में दर्ज शिकायत पर गोंदिया शहर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 454, 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिसके बाद पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में अपराध अन्वेषण पथक के पुलिस कर्मियों ने गोपनीय जानकारी के आधार पर आरोपी प्रवीण रामचंद्र शेंडे को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने मोबाइल चोरी की बात कबुल कर ली। उसके पास से चुराया गया मोबाइल भी जप्त कर लिया गया है। इस मामले की जांच पुलिस हवलदार सतीश शंेडे कर रहे है। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पाटील, पुलिस हवलदार जागेश्वर उइके, सुदेश टेंभरे, अरविंद चौधरी, सतीश शेंडे, प्रमोद चौहान, सुबोध बिसेन, महिला पुलिस हवलदार रिना चौहान एवं पुलिस नायक दीपक रहांगडाले ने की है।
Created On :   18 Dec 2022 8:27 PM IST