- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- चोरी की पांच दोपहिया समेत शातिर चोर...
चोरी की पांच दोपहिया समेत शातिर चोर गिरफ्तार, डुग्गीपार पुलिस ने की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. डुग्गीपार थाने के थानेदार सचिन वांगड़े को दोपहिया चोरी संबंधी मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सड़क अर्जुनी से एक शातिर दोपहिया चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी हुई पांच दोपहिया बरामद की है। गिरफ्तार दोपहिया चोर का ग्राम ककोड़ी निवासी नाम स्वप्निल संजय बंसोड़ (22) बताया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थानेदार सचिन वांगड़े को गुप्त जानकारी दी गई थी, कि एक युवक सड़क अर्जुनी में चोरी िकए गए वाहनों को बेचने के लिए आया है। जानकारी के आधार पर थानेदार वांगड़े ने पुलिस टीम को सड़क अर्जुनी रवाना किया। उक्त टीम के पुलिस अमलदार ने संदेहास्पद युवक को वाहन सहित गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की, जिसमें युवक ने वाहन के बारे में टालमटौल जवाब दिए। डुग्गीपार पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई एसपर निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर व उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवड़ेकर के मार्गदर्शन में डुग्गीपार पुलिस स्टेशन के थानेदार सचिन वांगडे, पुलिस हवालदार झुमन वाढई, पुलिस नायक महेंद्र सोनवाने, पुलिस सिपाही सुनील डहाके, पुलिस सिपाही अमोल राऊत आदि ने की है।
Created On :   7 Dec 2022 8:28 PM IST