विदर्भ अंडर-23 में भी बना चैंपियन, फाइनल में दिल्ली को हराया

Vidarbha become Champion in under-23, beat Delhi in final
विदर्भ अंडर-23 में भी बना चैंपियन, फाइनल में दिल्ली को हराया
विदर्भ अंडर-23 में भी बना चैंपियन, फाइनल में दिल्ली को हराया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मौजूदा सत्र विदर्भ के लिए बेहद खास और यादगार बन गया। विदर्भ की सीनियर टीम ने न केवल रणजी और ईरान ट्रॉफी पर अपने कब्जे को कायम रखा, बल्कि उसके जूनियर टीम ने अंडर-19 और अंडर-23 आयु वर्ग की नेशनल चैंपियनशिप भी जीत ली। हैदराबाद में शुक्रवार को खेले गए अंडर-23 ट्रॉफी के निर्णायक मैच में विदर्भ ने पार्थ रेखाड़े (4 विकेट) के कसी हुई गेंदबाजी के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज पवन परनाते (नाबाद 88) की मैच जिताऊ पारी की बदौलत दिल्ली को 4 विकेट से पराजित कर दिया। इस वर्ग में विदर्भ का यह पहला नेशनल खिताब है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में विदर्भ के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ। दिल्ली को शुरुआती झटके लगे और नियमित अंतराल में उसके विकेट गिरते रहे। जिसके कारण पूरी टीम 50 ओवर में 211 रन ही बना पाई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी विजेता टीम भी ठोस शुरुआत करने में नाकाम रही। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज अथर्व तायड़े (05) और अक्षय दुल्लरवार (12) महज 25 के स्कोर तक आउट हो गए। लेकिन सिद्धेश वाठ की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अंतिम ग्यारह में शामिल किए गए पवन परनाते (नाबाद 88) ने न केवल सराहनीय बल्लेबाजी की, बल्कि तीसरे विकेट की साझेदारी में नयन चव्हाण (48) के साथ 103 रनों की साझेदारी कर विदर्भ के लिए जीत का आधार बना दिया। विदर्भ ने 212 रन के विजयी लक्ष्य को 48.2 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। परनाते ने 132 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके जबकि चव्हाण ने 65 गेंदों की पारी में 4 चौके जड़े। कप्तान मोहित काले ने 29 और दर्शन नलकांडे ने नाबाद 24 रनों का उपयोगी योगदान दिया। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए।

इसके पूर्व पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने कप्तान ललित यादव (65) और सुमित माथुर (52) के अर्द्धशतकीय पारियों के बावजूद अन्य बल्लेबाजों के औसत प्रदर्शन के कारण 211 रनों का मामूली स्कोर खड़ा किया। ललित यादव ने 82 गेंदों में एक छक्का और 6 चौके जड़े। दूसरे छोर से सुमित ने चार मर्तबा गेंद को सीमा रेखा का भ्रमण करवाया। विदर्भ के पार्थ रेखाड़ा ने 10 ओवर में 33 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। एन परांडे ने दो विकेट लिए।

Created On :   15 March 2019 7:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story