बांग्लादेश में बिकेगा विदर्भ का संतरा, विशेष किसान रेल चलाने की तैयारी

Vidarbha orange to be sold in Bangladesh, preparations to run special farmer rail
बांग्लादेश में बिकेगा विदर्भ का संतरा, विशेष किसान रेल चलाने की तैयारी
बांग्लादेश में बिकेगा विदर्भ का संतरा, विशेष किसान रेल चलाने की तैयारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ का संतरा बांग्लादेश में भेजने के लिए उपराजधानी से विशेष किसान रेल चलाने की तैयारी चल रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की है। रविवार को मध्य रेलवे के डीआरएम सोमेशकुमार, डीसीएम कृष्ष्णा पाटील व अन्य अधिकारियों के साथ गडकरी ने प्रस्ताव पर चर्चा की। रेलवे विभाग ने प्रस्ताव मंजूर करने की तैयारी जतायी है। गौरतलब है कि संतरा के लिए बांग्लादेश बड़ा बाजारपेठ है। विदर्भ से प्रतिवर्ष संतरा बांग्लादेश भेजा जाता है। वार्षिक आय को दो तिहाई लगभग ढाई लाख टन संतरा बांग्लादेश निर्यात किया जा रहा है। रेलवे सुविधा नहीं होने से संतरा सड़क मार्ग से बांग्लादेश भेजा जाता है। इस परिवहन के लिए करीब 72 घंटे लगते हैं। किसान रेल शुरु होने से 36 घंटे में किसानों का माल बांग्लादेश बाजार में उपलब्ब्ध हो जाएगा। निर्यात खर्च में भी कमी आएगी। मध्य रेलवे के डीआरएम सोमेशकुमार ने इस कार्य के लिए रोडमैप तैयार करने को कहा है। विशेष किसान रेल में सामान्यत: 20 बाेगी व 460 टन माल वाहन की क्षमता रहेगी। नागपुर के अलावा वरुड , काटोल, नरखेड के रेलवे स्टेशन से किसान संतरा बांग्लादेश के लिए भेज सकेंगे। इसके लिए विशेष वेबसाइट तैयार करके किसानों को बुकिंग की जानकारी दी जाएगी। दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु, जयपुर जैसे शहरों के लिए भी विशेष किसान रेल चलाने को कहा गया है।

इससे पहले गडकरी के निवेदन पर तत्कालीन केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने विदर्भ में संतरा क्लस्टर को मंजूरी दी । विदर्भ के किसानाें को संतरा एकत्र कर विविध बाजारपेठ में बेचने की सुविधा मिली है। महाआरेंज के श्रीधरराव ठाकरे ने कहा है कि किसान रेल चलने से विदर्भ की कृषि व्यवस्था को गति मिलेगी। 

Created On :   13 Sept 2020 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story