बारिश से बेहाल विदर्भ, कही ट्रक धंसा तो कहीं शहरों से गांव का संपर्क टूटा

Vidarbha suffering due to rain, somewhere truck collapsed, roads damaged
बारिश से बेहाल विदर्भ, कही ट्रक धंसा तो कहीं शहरों से गांव का संपर्क टूटा
बारिश से बेहाल विदर्भ, कही ट्रक धंसा तो कहीं शहरों से गांव का संपर्क टूटा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले दो दिन से जारी भारी बारिश के चलते बुधवार की दोपहर को वारेगांव की कच्ची सड़क का पुल टूटने से वारेगांव-खापरखेड़ा इन दोनों गांव का संपर्क टूट गया। दोपहर के समय वारेगांव से ट्रक क्रमांक एमएच-40, एई-7411 सीमेंट की ईंट लेकर कामठी की ओर आ रहा था। इस मार्ग पर एक पक्की बड़ी सड़क का निर्माणकार्य चल रहा है। इसलिए अस्थायी रूप से इसके बाजू से लोगों के आने-जाने के लिए एक सड़क का निर्माण किया गया था। पानी बहने के लिए इस सड़क के नीचे सीमेंट का पाइप डाला गया था लेकिन, जैसे ही ईंटों से भरा ट्रक उस पाइप से गुजरा तो वह पाइप जमीन में धंस गया और सड़क पर एक गड्‌ढा बन गया, जिसमेें ट्रक फंस गया। खबर मिलते ही आसपड़ोस के लोग घटनास्थल पर पहंुचे और जानकारी पुलिस तथा तहसील प्रशासन को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस और तहसीलदार अरविंद हिंगे घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत बैरिकेड्स लगाकर सड़क से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी। जब तक सड़क की मरम्मत नहीं हो जाती तब तक सड़क से वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से बंद रहेगी यह जानकारी तहसीलदार हिंगे ने दी है।

Created On :   4 Sept 2019 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story