विधान परिषद में विपक्ष के नेता दानवे का विदर्भ दौरा 

Vidarbha tour of opposition leader Danve start from Sunday
विधान परिषद में विपक्ष के नेता दानवे का विदर्भ दौरा 
प्रभावित किसानों से मुलाकात विधान परिषद में विपक्ष के नेता दानवे का विदर्भ दौरा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई । विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे 18 से 19 सितंबर के दौरान विदर्भ का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वे नागपुर, यवतमाल,भंडारा, गोंदिया जाएंगे। रविवार, 18 सितंबर को दानवे अपने जालना स्थित निवास से सड़क मार्ग द्वारा यवतमाल के लिए रवाना होंगे। 19 सितंबर को यवतमाल में शिवसेना नेताओं के अलावा जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे आत्महत्या ग्रस्त किसान परिवारों से भी मिलेंगे। इसी दिन शाम 6.30 बजे दानवे नागपुर पहुंच कर पत्रकारों से बातचीत करगें। 20 सितंबर को वे नागपुर जिले में आपदा प्रभावित किसानों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद भंडारा पहुंचेगे। विदर्भ दौरे का दौरान विपक्ष के नेता गोंदिया भी जाएंगे।   

Created On :   18 Sept 2022 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story