नोएडा एक्सप्रेस-वे पर घोड़ों की रेस का वीडियो वायरल

Video of horses race on Noida Express-Way viral
नोएडा एक्सप्रेस-वे पर घोड़ों की रेस का वीडियो वायरल
नोएडा एक्सप्रेस-वे पर घोड़ों की रेस का वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा एक्सप्रेसवे पर हादसे को दावत देनेवाली एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच दो घुड़सावर रेस लगाते दिख रहे हैं। इन लोगों को रेस लगाते देखकर कुछ बाइक सवार भी रेस में शामिल हो गए। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक्सप्रेसवे पर घोड़े दौड़ रहे हैं। कई लोग उनका उत्साह बढ़ाते दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक्सप्रेस की चाकचौबंद व्यवस्था का दावा करने वाले प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं। हैरानी की बात यह है कि एक्सप्रेसवे पर गश्त के लिए तैनात एक भी पुलिस की गाड़ी ऐसी नहीं मिली, जो इन्हें रोकती। बताया जा रहा है कि पुलिस घोड़ों की रेस के जरिए सट्टा लगाने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए एचटीएमएस के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- इन घोड़ों की रेस पर सट्टा लगाया गया था। सट्टा लगाने वाले अपने-अपने घोड़ों के पीछे कार और मोटरसाइकिल में दौड़ लगा रहे थे। इस दौरान पूरे एक्सप्रेस-वे पर अफरातफरी का माहौल रहा।

Created On :   10 July 2017 4:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story