महिला के गले में हाथ डालकर बैठे दिखे नाना! यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल

डिजिटल डेस्क, भंडारा। होटल में गिटार बजा रहे दो लोगों के सामने एक महिला के गले में हाथ डालकर बैठे व्यक्ति को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले बता वीडियो वायरल किया गया। मंगलवार रात सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। भाजप नेत्या चित्रा वाघ के ट्वीटर पर भी यह शेयर हुआ। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए पटोले से इस पर सफाई मांगी है। वहीं पटोले ने जबाव में कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है।
काय नाना…..तुम्ही पण झाडी डोंगार आणि हाटीलीतं…@NANA_PATOLE @INCIndia @MumbaiPMC @INCMumbai pic.twitter.com/7GnKQ2t6jW
— Chitra Kishor Wagh (@ChitraKWagh) July 20, 2022
वीडियो में दिखाया गया कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले मेघालय के चेरापूंजी में मौजूद पोलो ओरचिड होटल में हैं। टीशर्ट और सफेद पैंट में किसी महिला के साथ होटल में बैठे हैं। जिले लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने नाना पटोले को जमकर ट्रोल किया। नाना से लोगों ने कई सवाल भी किए। वीडियो पटोले का है या नहीं भास्करहिन्दी डाट कॉम इसकी पुष्टी नहीं करता।
मंगलवार 19 जुलाई को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। जिसमें नाना पटोले को महिला के गले में हाथ डाले हुए दिखाया गया, हालांकि दोनों के चेहरे स्पष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। इस वीडियो में पीछे बैकग्राउंड म्यूजिक के रूप में "काय झाडी काय डोंगर काय होटल" गाना सुनाई देता है। वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने नाना पटोले को ट्रोल किया।
पटोले ने कहा मुझे बदनाम करने का साजिश
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रही तस्वीर में एक व्यक्ति एक महिला के कंधे पर हाथ रखकर बैठा नजर आ रहा है। हालांकि तस्वीर में व्यक्ति और महिला का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे वीडियो में उस तस्वीर के बाद अगली तस्वीर जो नजर आती है उसमें पटोले उसी टीशर्ट में नजर आ रहे हैं जैसा महिला के साथ बैठे व्यक्ति ने पहन रखा था। तस्वीरों के साथ दावा किया गया है कि तस्वीर मेघालय के चेरापूंजी में स्थित पोलो ओर्किड होटल की है। जहां नाना पटोले एक महिला के साथ थे। वाघ ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो देखकर मुझे हैरानी हुई। इस मामले में पीड़िता सामने आए तो उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में पटोले एक महिला के साथ दिख रहे हैं। जब कोई व्यक्ति सार्वजनिक जीवन में होता है तो उसे जनप्रतिनिधि के तौर पर सवालों के जवाब देने पड़ते हैं।
कानूनी कार्रवाई करूंगा-पटोले
मामले में नाना पटोले ने कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश के तहत इस तरह का वीडियो वायरल किया जा रहा है। मैं फिलहाल बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे पर हूं और पार्टी का विधि विभाग इस पूरे मामले को देख रहा है। हम मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे।
Created On :   20 July 2022 8:47 PM IST