- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- नामांकन दाखिल करने को रह गए मात्र...
नामांकन दाखिल करने को रह गए मात्र दो दिन
डिजिटल डेस्क, गोंदिया . जिले में 348 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सदस्य पदों के लिए आगामी 18 दिसंबर को चुनाव होनेवाले है। इसके तहत 28 नवंबर से नामांकन भरने का सिलसिला शुरू हो चुका है। आगामी 2 दिसंबर को नामांकन भरने की अंतिम तिथि है। ऐसे में जिले के सेतु केंद्रों तथा ऑनलाइन सेवा केंद्रों पर इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन नामांकन पत्र भरने का कार्य चल रहा है। लेकिन बार-बार सर्वर डाउन होने के कारण उन्हें घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा हंै। इसी तरह 30 नवंबर को सर्वर डाउन रहने के कारण उम्मीदवारों के नामांकन का काम लंबे समय तक अटका हुआ रहा। जिसके कारण ऑनलाइन केंद्र संचालकों के साथ ही उम्मीदवार भी परेशान होते नजर आए। एक ऑनलाइन सेंटर के सामने नामांकन के लिए इंतजार कर रहे इच्छुक उम्मीदवार ने अपना नाम न बताते हुए कहा कि वह सुबह 10 बजे से नामांकन के लिए आया हुआ है। लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण अब तक उसका काम नहीं हो सका है। इसी तरह पिछले दो दिन से इच्छुक महिला, पुरुष उम्मीदवार देर रात तक नामांकन के लिए ऑनलाइन सेंटरों पर कतार लगाए दिखाई पड़ रहे हंै। यहां बता दें कि ग्रापं चुनावाें में इच्छुक उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन नामांकन भरने है एवं इसके बाद नामांकन एवं दस्तावेजों की प्रतिलिपी तहसील कार्यालयों में निर्वाचन अधिकारी के पास जमा कराने है। 28 नवंबर को पहले दिन केवल चार नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। जबकि 29 नवंबर को सरपंच पद के लिए 24 एवं सदस्य पदों के लिए 44 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर है। इसको देखते हुए राजनीतिक दलों ने स्वयं ही अपने उम्मीदवारों के नामांकन ऑनलाइन भरने के लिए व्यवस्था शुरू की है। इधर, सरपंच एवं सदस्य पदों के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों के लिए भी भागदौड़ शुरू है। एक ऑनलाइन केंद्र संचालक सचिन पिल्लेवार ने बताया कि नामांकन भरने की गति तेज होने के कारण लोड बढ़ने से सर्वर डाउन होना स्वाभाविक बात है। लेकिन हम व्यवस्था शुरू होते ही फिर से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर देते हंै। इन केंद्रोें पर उम्मीदवार केवल नामांकन के लिए नहीं बल्कि इसके लिए लगने वाले अनेक दस्तावेजों के लिए भी पहुंच रहे हंै। जिसके कारण भीड़-भाड़ अधिक नजर आ रही हंै। अब नामांकन के लिए केवल दो दिन शेष रह गए हंै। इसलिए नामांकन दाखिल करने के लिए बड़ी संख्या में इच्छुक उम्मीदवारों की केंद्रों पर भीड़ दिखाई दे रही हंै।
Created On :   1 Dec 2022 7:17 PM IST