- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कुए में गिरी नीलगाय की ग्रामीणों ने...
कुए में गिरी नीलगाय की ग्रामीणों ने बचाई जान , वन विभाग ने की मशक्कत
डिजिटल डेस्क पन्ना। अजयगढ़ तहसील एवं वन परिक्षेत्र धरमपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम खोरा के आबादी क्षेत्र में पहुंची नीलगाय की अमरछी रोड पर संजय गुप्ता के खेत के कुएं में गिरने से जान खतरे में पड़ गई। जैसे ही यह जानकारी धरमपुर थाना प्रभारी सुधीर बेगी को मिली उनके द्वारा तत्काल पुलिस टीम को वन्य प्राणी को बचाने के निर्देश देते हुए वन विभाग के अधिकारियों को फोन किया गया, जिसके पालन में खोरा चौकी प्रभारी श्रीलाल राजपूत स्वयं ग्रामीणों को लेकर मौके पर पहुंच गए । कुएं में गिरे नीलगाय को सुरक्षित बचाने के लिए तीन लंबे और मोटे रस्सों के सहारे पुलिस, फॉरेस्ट एवं ग्रामीणों द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। चलाये गये ऑपरेशन के कुछ घंटों की मशक्कत के बाद वन्य प्राणी नीलगाय को कुएं से सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाबी मिल गई । इसे जंगल में सुरक्षित वितरण के लिए छोड़ दिया गया। उक्त रेस्क्यू ऑपरेशन में खोरा चौकी प्रभारी श्रीलाल राजपूत, डिप्टी रेंजर बलदेव विश्वकर्मा, परिक्षेत्र सहायक धरमपुर जमील खां, रामचंद प्रजापति, रमेश प्रसाद, आशाराम, पुष्पेंद्र, फू लचंद, नाथराम, स्थानीय हरिबाबू राजपूत सहित ग्रामीणों की अहम भूमिका बताई गई है।
Created On :   25 Sept 2021 8:00 PM IST