दो वाहनों की आपस में जोरदार भिड़ंत, 3 की मौत- एक की हालत गंभीर

Violent collision between two vehicles, 3 killed - one in critical condition
दो वाहनों की आपस में जोरदार भिड़ंत, 3 की मौत- एक की हालत गंभीर
भीषण सड़क दुर्घटना दो वाहनों की आपस में जोरदार भिड़ंत, 3 की मौत- एक की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, मलकापुर। राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर तालसवाडा समीप दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर हुई, हादसा इतना भीषण था कि मोताला तहसील के मोहेगांव निवासी 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जब्कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे बुलढाणा के एक निजी अस्पताल भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहेगांव का वाबन माल लेकर मुक्ताईनगर की ओर जा रहा था। इस बीच कल्याण टोल के टिप्पर से आमने-सामने टक्कर हुई। हादसे में वाहन के सामने का भाग पूरी तरह से चकनाचूर हुआ। टिप्पर चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामवासियों ने उसे पकड़कर पुलिस के कब्जे में दिया। 

जेसीबी की मदद से वाहन का कैबिन तोड़कर चालक राजू रतन चव्हाण, जीवन सुरेश राठोड़ एवं सुनील ओंकार राठोड़ के शव बाहर निकाले गए। घटना की जानकारी मिलते ही एड. हरीश रावल ने घायल शख्स को उपजिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में स्ट्रेचर उपलब्ध न होने से रावल एवं सहयोगियों ने घायल को इलाज के लिए कांधे पर उठा भर्ती किया। शख्स की हालत गंभीर होने से उसे बुलढाणा के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

तीसरे दिन दूसरा हादसा

तीसरे दिन दूसरा हादसा हुआ। दो दिनों पहले घिर्णी समीप वाहनने दुपहिया को टक्कर मारी थी। जिसमें दुपहिया सवार की मौत हुई थी तथा एक व्यक्ति घायल हुआ था। रविवार 12 फरवरी को दूसरा हादसा भी कल्याण टोल के वाहन के कारण हुआ है, जिस के चलते नागरिकों में रोष है।

Created On :   12 Feb 2023 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story