लगातार बारिश से विट्‌ठल-रुक्मिणी मंदिर ढहा

Vitthal-Rukmini temple collapsed due to incessant rain
लगातार बारिश से विट्‌ठल-रुक्मिणी मंदिर ढहा
साखरखेर्डा लगातार बारिश से विट्‌ठल-रुक्मिणी मंदिर ढहा

डिजिटल डेस्क, साखरखेर्डा | लगातार बारिश होने से ग्राम सवडद स्थित विट्‌ठल-रुक्मिणी का मंदिर ढह ने की घटना १३ जुलाई को उजागर हुई। बता दे कि, विगत कई वर्ष से सवडद में विट्‌ठल-रुक्मिणी का मंदिर है। प्रतिवर्ष में अखंड हरिनाम सप्ताह का आयोजन किया जाता है। आषाढी एकादशी को श्रध्दालू बड़ी संख्या में दर्शन के लिए इस मंदिर में आते रहते है। दौरान इस वर्ष आषाढी एकादशी पर्व के दूसरे ही दिन उक्त मंदिर ढहा। सौभाग्यवश घटना के समय मंदिर में कोई भी श्रध्दालु उपस्थित न होने से बड़ा अनर्थ टला। बता दे कि, विगत कुछ दिन पहले इसी परिसर के ग्राम लव्हाला साखरखेर्डा मार्ग पर स्थित ऋषिबाबा का मंदिर जमीनदोज हुआ था। सवडद गांव में आनेवाले मार्ग पर के पुल को बहुत बड़ा छेद पड़ा है। इससे वाहनों के लिए खतरा बना हुआ है। इस ओर सम्बंधित विभाग ने ध्यान देने की मांग सरपंच शिवाजी लहाने ने की है।

Created On :   15 July 2022 12:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story