मतदाता निडर होकर करें मतदान: कलेक्टर

Voters should vote fearlessly: Collector
मतदाता निडर होकर करें मतदान: कलेक्टर
 पन्ना मतदाता निडर होकर करें मतदान: कलेक्टर

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने ०1 जुलाई को मतदान दिवस पर गुनौर, पवई और शाहनगर विकासखण्ड के सभी मतदाताओं से बगैर किसी भय के निडर होकर मतदान करने और लोकतंत्र के महोत्सव में सहभागी बनने की अपील की है। उन्होंने बताया कि तीन विकासखण्ड में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने की व्यवस्था की गई है। चुनाव में अशंाति एवं व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी। मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए भी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।

Created On :   1 July 2022 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story