- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Voting for two seats of the Legislative Council, Counting will be done on December 14
विधान परिषद : दो सीटों के लिए मतदान, 14 दिसंबर को होगी मतगणना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी की नागपुर और अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीट पर होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे। दोनों सीटों के चुनाव के लिए सुबह 8 से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। जबकि वोटों की गिनती 14 दिसंबर को होगी। नागपुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले और कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र उर्फ छोटू भोयर के बीच सीधा मुकाबला है। जबकि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मंगेश देशमुख मैदान में हैं। वहीं अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीट पर शिवसेना उम्मीदवार गोपीकिशन बाजोरिया और भाजपा प्रत्याशी वसंत खंडेलवाल के बीच टक्कर है। दोनों सीटों पर स्थानीय निकायों के सदस्य वोट डालेंगे। नागपुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार बावनकुले के पास जीत के लिए पर्याप्त वोट हैं। लेकिन भाजपा ने भीतरघात से बचने के लिए अपने कई वोटरों (नगरसेवकों) को भाजपा शासित प्रदेशों में भेजा था। कांग्रेस ने नागपुर मनपा में भाजपा के नगरसेवक रहे भोयर को उम्मीदवारी दी है। दूसरी ओर अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीट पर शिवसेना प्रत्याशी बाजोरिया लगातार चौथी बार चुनावी मैदान में हैं। बाजोरिया के खिलाफ भाजपा ने खंडेलवाल को उम्मीदवारी दी है। इस सीट पर किसी दल के उम्मीदवार के पास स्पष्ट बहुमत नहीं होने के चलते वंचित बहुजन आघाड़ी के वोटरों की भूमिका अहम होगी।
दोनों सीटों पर वोटर और मतदान केंद्र
विधान परिषद की नागपुर सीट पर 560 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें 273 पुरुष और 287 महिला मतदाता हैं। नागपुर सीट के लिए 15 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। जबकि अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीट पर 821 वोटर वोट डालेंगे। इसमें 389 पुरुष मतदाता और 432 महिला मतदाता शामिल हैं। इस सीट पर वोटिंग के लिए 22 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
केरल : विधानसभा में राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के लिए किया जा रहा है मतदान
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश : आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने में सभी सहभागी बनें - विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम मध्यप्रदेश स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया!
-मतगणना केन्द्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात, तैयारियां पूरी: रैगाँव विधान सभा उपचुनाव: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज होगी मतगणना
दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा उपाध्यक्ष झिरवाल ने किया सफल केन्द्र का अभ्यास दौरा