- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दो सीटों के लिए मतदान, 14 दिसंबर को...
दो सीटों के लिए मतदान, 14 दिसंबर को होगी मतगणना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी की नागपुर और अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीट पर होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे। दोनों सीटों के चुनाव के लिए सुबह 8 से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। जबकि वोटों की गिनती 14 दिसंबर को होगी। नागपुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले और कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र उर्फ छोटू भोयर के बीच सीधा मुकाबला है। जबकि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मंगेश देशमुख मैदान में हैं। वहीं अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीट पर शिवसेना उम्मीदवार गोपीकिशन बाजोरिया और भाजपा प्रत्याशी वसंत खंडेलवाल के बीच टक्कर है। दोनों सीटों पर स्थानीय निकायों के सदस्य वोट डालेंगे। नागपुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार बावनकुले के पास जीत के लिए पर्याप्त वोट हैं। लेकिन भाजपा ने भीतरघात से बचने के लिए अपने कई वोटरों (नगरसेवकों) को भाजपा शासित प्रदेशों में भेजा था। कांग्रेस ने नागपुर मनपा में भाजपा के नगरसेवक रहे भोयर को उम्मीदवारी दी है। दूसरी ओर अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीट पर शिवसेना प्रत्याशी बाजोरिया लगातार चौथी बार चुनावी मैदान में हैं। बाजोरिया के खिलाफ भाजपा ने खंडेलवाल को उम्मीदवारी दी है। इस सीट पर किसी दल के उम्मीदवार के पास स्पष्ट बहुमत नहीं होने के चलते वंचित बहुजन आघाड़ी के वोटरों की भूमिका अहम होगी।
दोनों सीटों पर वोटर और मतदान केंद्र
विधान परिषद की नागपुर सीट पर 560 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें 273 पुरुष और 287 महिला मतदाता हैं। नागपुर सीट के लिए 15 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। जबकि अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीट पर 821 वोटर वोट डालेंगे। इसमें 389 पुरुष मतदाता और 432 महिला मतदाता शामिल हैं। इस सीट पर वोटिंग के लिए 22 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
Created On :   9 Dec 2021 9:37 PM IST