मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में वैबिनार : विचाराधीन कैदियों की स्थिति पर होगी चर्चा

Wabinar on the occasion of Human Rights Day: The situation of the undertrials will be discussed
मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में वैबिनार : विचाराधीन कैदियों की स्थिति पर होगी चर्चा
मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में वैबिनार : विचाराधीन कैदियों की स्थिति पर होगी चर्चा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विचाराधीन कैदियों की स्थिति एवं सार्वजनिक हित के लिए आंदोलन करने वालों के अपराध पर वैकल्पिक विचार जैसे मानवाधिकार के विषय से जुड़े मुद्दे पर दैनिक भास्कर की ओर से वैबिनार रखा गया है। वैबिनार गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरु होगा। जिसमें अपराध शास्त्र और समाजसेवा से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां हिस्सा लेंगी। विचाराधीन कैदी विविध प्रकार की समस्याओं का सामना करते हैं। मानवाधिकार एवं सूचनाधिकार कार्यकर्ता न्यायाधीन बंदियों को आदतन अथवा सजायाफ्ता कैदियों से अलग रखने का आग्रह करते रहे हैं। कारागृह में ही अलग बैरक में रखकर उन्हें विभक्त दिखाया जाता है। हालांकि, उन्हें कारागृह में प्रवेश प्राप्त करते ही सजायाफ्ता/आदतन कैदियों के लिए लागू प्रवेश प्रक्रिया से ही गुजरना पड़ता है। अपराधशास्त्र में शोधकर्ता डॉ. नंदकिशोर भगत का कहना है कि इस अपमानजनक स्थिति की ससम्मान वापसी किसी भी हालत में संभव नहीं है।

Created On :   9 Dec 2020 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story