तहसील में घरों की दीवारें गिरी, सौभाग्यवश जनहानि नहीं

डिजिटल डेस्क, मालेगांव। लगातार हो रही बारिश के कारण मालेगांव तहसील के जऊलका रेलवे, बोराला के समीप, कार्ली और किन्ही घोड़मोड़ में कुछ नागरिकों के घराें की दीवारें गिरने के साथही कुएं भी ढ़ह गए है । घरों की दिवारें गिरने से सौभाग्यवश किसी भी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है लेकिन परिस्थिति पर प्रशासन द्वारा ध्यान रखे हुए होने की जानकारी तहसीलदार राहुल वानखडे ने दी । तहसील में पिछले कुछ समय से मूसलाधार बारिश हुई । बीच में एक दिन खुलने के बाद पुन: दो दिन बारिश ने ज़ोरदार उपस्थित दर्ज कराई । इस बारिश से तहसील के जऊलका रेलवे में बबन काशीराम इंगले का कुआं ढ़ह गया तो दत्ता दिगंबर लोंढे, नामदेव गजबे, कैलास कचरुलाल भूतलावर, रमेश देव इन चारों के घरों की दिवारें गिर गई । साथही कार्ली में सुखदेव तुलशीराम वानखेडे की पशु गोशाला की दीवार गिर गई तो गोडसे, दौलत सोलंके के घराें की दीवार भी ढ़ह गई । तहसील में लगातार हो रही बारिश से जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है तो वहीं नदी-नालों भी लबालग हो गए है । इसके अलावा अनेक जलशयों के जलसंग्रहण में तेज़ी से इज़ाफा हुआ है । इसी प्रकार बारिश का पानी अनेक घरों में घुसने से नागरिकों को परेशानी का साहना करना पड़ रहा है । उधर खेतों मंे बारिश का पानी जमने से फसलों को भारी पैमाने पर नुकसान हुआ है । इस कारण किसानों की चिंताएं बढ़ गई है । प्रशासन संपूर्ण परिस्थिति पर ध्यान केंद्रीत किए हुए है, ऐसी जानकारी तहसीलदार राहुल वानखेडे ने देते हुए मालेगांव तहसील में हो रही बारिश के कारण नदी-नालों के किनारे रहनेवाले नागरिकों को प्रशासन की ओर से सतर्कर्ता की चेतावनी दिए जाने की बात भी कही ।
Created On :   29 July 2022 7:04 PM IST