मैहर-देहात में दो अपराध दर्ज होते ही बदेरा के मामले में भी हुआ वांटेड

Wanted in Baderas case as soon as two crimes were registered in Maihar-Dehat
मैहर-देहात में दो अपराध दर्ज होते ही बदेरा के मामले में भी हुआ वांटेड
हाईकोर्ट से सशर्त जमानत पर था आदतन बदमाश मैहर-देहात में दो अपराध दर्ज होते ही बदेरा के मामले में भी हुआ वांटेड

डिजिटल डेस्क,सतना। मैहर-देहात थाना क्षेत्र के जरियारी में 20 अगस्त को ग्रामसभा के दौरान महिला सरपंच ललिता बौद्ध और सचिव उपेन्द्र पटेल, समेत आधा दर्जन ग्रामीणों से मारपीट करने का आरोपी चंद्रप्रकाश उर्फ छोटू पुत्र रामनरेश पटेल, पिछले साल बदेरा थाना क्षेत्र के भटूरा में भी अपने गुर्गो के साथ आतंक मचा चुका है, जिसमें धारा 452, 458, 459, 427, 324, 323, 294 समेत अन्य गंभीर धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था। उक्त प्रकरण में आरोपी छोटू पटेल को हाईकोर्ट से इस शर्त पर जमानत मिली थी कि यदि भविष्य में किसी अपराध में लिप्त पाया जाएगा, तो जमानत अपने आप रद्द हो जाएगी। इसके लिए कोर्ट में अपील करने की बाध्यता नहीं होगी। पुलिस उसे गिरफ्तार कर सीधे जेल भेज सकती है।

चौबीस घंटे में दो कायमी 

ऐसे में अब जबकि आरोपी के खिलाफ देहात थाने में महिला सरपंच से मारपीट पर शासकीय कार्य में बाधा व एससी-एसटी के साथ ही एक रजिस्ट्रेशन नम्बर पर दो चारपहिया वाहन इस्तेमाल करने के आरोप में जालसाजी के दो अपराध चौबीस घंटे के अंदर पंजीबद्ध हो चुके हैं, तो हाईकोर्ट के निर्देशानुसार बदेरा थाने के मामले में भी वह वांटेड हो चुका है। इस संबंध में मैहर एसडीओपी लोकेश डाबर ने बताया कि आरोपी की धर-पकड़ के लिए पहले से ही देहात, मैहर, बदेरा और अमदरा की टीमें छापेमारी कर रही हैं। सोमवार को न्यायालय खुलते ही इसकी सूचना भी दर्ज कराई जाएगी।
 

 

 

Created On :   22 Aug 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story