करनी थी चर्चा बिजली और पानी की, दिन-रात चलती रही चर्चा केवल अदानी की

Wanted to discuss electricity and water, day and night the discussion went on only about Adani
करनी थी चर्चा बिजली और पानी की, दिन-रात चलती रही चर्चा केवल अदानी की
होली पर कवियों के रंग करनी थी चर्चा बिजली और पानी की, दिन-रात चलती रही चर्चा केवल अदानी की

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दैनिक भास्कर के होली उत्सव कार्यक्रम को खास बनाने के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में आए कवियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। कविता के माध्यम से भ्रष्टाचार और अन्य जन समस्याओं पर तीखे कटाक्ष किए। विख्यात व्यंग्य कवि मधुप पांडेय ऐसे कवि हैं, जिन्होंने समय-काल और परिस्थितियों के ज्ञान से बढ़े पाठक वर्क को साध रखा है। उन्होंने अपनी रचना में जहां देश प्रेम का रंग घोला, वहीं सद्भाव के गुलाल से दर्शकों को लाल कर दिया। इस दौरान उन्होंने सियासी दशा और दिखा पर भी बाण चलाए। इस कार्यक्रम में विख्यात व्यंग्य कवि प्रा. मधुप पांडेय के अलावा डॉ. सागर खादीवाला, प्रसिद्ध कवयित्री सरिता सरोज, मंजू कारेमोरे, श्रद्धा शौर्य तथा तेजिंदर सिंह ने अपनी रचनाओं के रंग बिखेरे। 

[gallery]

Created On :   8 March 2023 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story