वारकरियों को वाहन ने रौंदा, कुल 11 लोग हुए घायल - पांच गंभीर

Warkaris were trampled by the vehicle, total of 11 people were injured - five serious
वारकरियों को वाहन ने रौंदा, कुल 11 लोग हुए घायल - पांच गंभीर
भंडारा वारकरियों को वाहन ने रौंदा, कुल 11 लोग हुए घायल - पांच गंभीर

डिजिटल डेस्क, भंडारा। कार्तिक एकादशी पर भंडारा से पवनी के लिए निकली तीन दिवसीय पैदल दिंडी यात्रा में शामिल भक्तों को शराब में धुत वैन चालक ने रौंद दिया। दुर्घटना में पांच भक्त गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि छह भक्त मामूली रूप से घायल हैं। वहीं वैन का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना 14 नवंबर रविवार की दोपहर 2 बजे अड्याल-पवनी मार्ग पर नवेगांव फाटे के पास हुई। गंभीर घायलों को भंडारा जिला अस्पताल में दाखिल किया गया। गंभीर घायलों में लक्ष्मण किसनराव वानखेड़े (68) शिवनगरी भंडारा निवासी, वसंता कुर्वे (65) भंडारा निवासी, सानिका नंदकिरण वानखेड़े (45) शहापुर निवासी, प्रसन्ना महाजन (68) भंडारा निवासी, नितिन लक्ष्मीकांत वघरे (55) नागपुर निवासी इन भक्तों का समावेश है। वहीं वाकेश्वर निवासी वैन चालक दिनेश वाघाडे का अड्याल के ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रति वर्ष की तरह कार्तिक एकादशी पर भंडारा से पवनी तक रविवार को तीन दिवसीय पैदल दिंडी यात्रा निकली थी। में शामिल 22 भक्त भंडारा से पवनी के दिशा में निकले थे। अड्याल पहुंचने पर हनुमान मंदिर में भक्तों ने भोजन किया। तत्पश्चात वह पवनी के लिए रवाना हुए। नवेगांव फाटे पर पहुंचते ही उन्हें शराब के नशे में धुत वैन क्रमांक एमएच-40, ए-8510 के वाहन चालक दिनेश वाघाडे ने टक्कर मार दी। लगभग 11 भक्त वैन की चपेट में आए। जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। अड्याल पुलिस थाने के थानेदार एपीआई सुशांत पाटील अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अड्याल के ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के पश्चात गंभीर घायलों को भंडारा के जिला अस्पताल में रेफर किया गया। वहीं वैन चालक दिनेश वाघाडे का अड्याल में इलाज चल रहा है। रामचंद्र दत्ताज्ञय देशपांडे (65) विद्यानगर भंडारा निवासी, लक्ष्मण किसन वानखेड़े (68), सुमन हनुमंत देशपांडे (59), रेनुका दिलीप झिंझर्डे (55) का समावेश है।

Created On :   15 Nov 2021 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story