- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- was being done by putting a pin in the name of Bhopal, the Anti-Eviction Bureau team caught two trucks full of bars.
सिवनी: भोपाल के नाम से पिन डालकर हो रहा था सरिया का परिवहन

डिजिटल डेस्क सिवनी , जीएसटी की एंटी इवीजन ब्यूरो की टीम ने सिवनी और छपारा में सरिया से भरे दो ट्रकों को जब्त किया है। दोनों ट्रकों पर ६.८३ लाख रुपए की पैनाल्टी लगाई गई है। सरिया नियम विपरीत ले जाई जा रही थी। जानकारी के अनुसार रायपुर से छिंदवाड़ा के परासिया जा रहे ट्रक को टीम ने छिंदवाड़ा बायपास पर रोका। ट्रक क्रमांक एमएच ४० बीएल ३२५४ में ३० टन सरिया भरा था। कागजात मांगने पर ई वे बिल पाया गया लेकिन उसमें जो ट्रांसपोटिंग के लिए पिन नंबर डाला गया था वह भोपाल का था। इस पर ५.२३ लाख की पैनाल्टी लगाई गई। बताया गया कि ट्रांसपोर्टर इसी ई वे बिल पर दो बार परिवहन कर सकता था। इस प्रकार नागपुर से छपारा जा रहा ट्रक क्रमांक एमपी २० जी ४२२८ को बिना ई-वे बिल के पकड़ा गया। संबंधित फर्म पर १.६० लाख की पैनाल्टी लगाई गई। एंटी इवीजन ब्यूरो के ज्वाइंट कमिश्नर आरके ठाकुर ने बताया कि अलग अलग क्षेत्रों में जांच की जा रही है। जहां कमियां पाई जा रही है वहां पर कार्रवाई हो रही है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
भोपाल: मध्य प्रदेश में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे स्कूल
भोपाल: मध्यप्रदेश को ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श बनाएँ - मुख्यमंत्री चौहान
फिल्म प्रोड्यूसर : दोनों वैक्सीन लेने के बावजूद मधुर भंडारकर कोरोना पॉजिटिव
बॉलीवुड: माधुरी दीक्षित, महेश बाबू ने ए.आर. रहमान को जन्मदिन पर दी बधाई
कोरोना पर सख्ती: बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश में नियम तोड़ने वालों को होगी 'जेल'!