बेंबला बांध के 20 गेट से छोड़ा जा रहा पानी

डिजिटल डेस्क, यवतमाल| जिले के 10 में से 8 बांधों में से पानी छोड़ना शुरू हो चुका है। सर्वाधिक पानी बेंबला बांध से छोड़ा जा रहा है। जिसके 20 गेट खोल दिए गए है। उसी के चलते बाभुलगांव,कलंब, रालेगांव में बाढ़ आई है। उस क्षेत्र के नदी और नाले भी उफान पर हंै। बेंबला बांध 53.71 फीसदी भर चुका है। इसमें से 1060 घनमीटर पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है। जिसके लिए 20 गेट उठाए गए हैं। दारव्हा रास्ते के गोखी बांध भी भर गया है। वाघाड़ी बांध भी लबालब भरा है। पांढरकवड़ा शहर को जलापूर्ति करनेवाले सायखेड़ा बांध से 90.48 घनमीटर पानी प्रतिसेकंड छोड़ा जा रहा है। जिसकी ऊंचाई 33 सेंमी है। अधर पुस बांध के 4 गेट 25 सेंमी से ऊपर उठाए गए हंै। यहां 100 घनमीटर पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है। यवतामल से आठ किमी दूरी पर स्थित बोरगांव बांध भी लबालब भर गया है। अडान के 5 गेट 30 सेंमी ऊंचाई से खोलकर 142 घनमीटर पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है। मारेगांव के नवरगांव बांध की दीवार पर से 8 सेंमी ऊंचाई से पानी बह रहा है। इस बीच नदी तट पर रहनेवाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।
उधर वर्धा में पवनार की धाम नदी इस कदर लबालब होकर बह रही है कि नदी के बीच स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भूदान प्रणेता िवनोबा भावे की समाधि भी डूब गई हैं। नदी के किनारे स्थित निर्मित छत्री तक पानी पहुंच चुका है। इस दृश्य को देखने वर्धा शहर के साथ ही आसपास के गांव के लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
Created On :   20 July 2022 7:38 PM IST