जल संवर्धन ही झूलेलाल के प्रति सही सेवा व उपासना- गडकरी

Water conservation is the right service and worship towards Jhulelal - Gadkari
जल संवर्धन ही झूलेलाल के प्रति सही सेवा व उपासना- गडकरी
नागपुर जल संवर्धन ही झूलेलाल के प्रति सही सेवा व उपासना- गडकरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जल संवर्धन ही झूलेलाल के प्रति सही सेवा व उपासना है। यह विचार केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने व्यक्त किए। भारतीय सिंधु सभा द्वारा जरीपटका स्थित दयानंद पार्क मैदान में आयोजित चेट्रीचंड महोत्सव (सिंधियत दिवस) में गडकरी बोल रहे थे। महोत्सव संयोजक वीरेंद्र कुकरेजा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से अलग अलग विषयों पर डिजिटल गैलरी पेश की जा रही है जो लोगों को पसंद आ रही है। सह संयोजक डाॅ गुरमुख ममतानी, सतीश आनंदानी, पंकज विधानी ने भी अपने विचार रखे। श्री कलगीधर सत्संग मंडल के संयोजक अधि. माधवदास ममतानी ‘वकील साहिब', झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष मोहनलाल ठाकुर, कोडूमल धनराजानी, घनश्याम कुकरेजा, तनिष्क के डायरेक्टर विलास काले, राजू हिन्दुस्तानी उपस्थित थे। 

गायक जतिन उदासी के गाए गीतों पर युवा पीढ़ी झूम उठी। सफलतार्थ गोपाल खेमानी, अशोक केवलरामानी, दौलत कुंगवानी, महेश साधवानी, जय सहजरामानी, डाॅ. विन्की रुघवानी आदि प्रयास कर रहे हैं।

राजेश बटवानी, श्रीचंद चावला, किशन रामनानी, श्याम जैसवानी, गुड्डू केवलरामानी,किशोर लालवानी ,तुलसी सेतिया, भारतीय सिंधू सभा युवा मंच के अध्यक्ष जगदीश वंजानी,परसराम चेलानी, राकेश मोटवानी आदि प्रयास कर रहे हैं।

 

Created On :   27 March 2023 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story