2932 गावों में पूरा हुआ जलयुक्त शिवार का काम, बारिश के बाद आएगी तेजी 

Water conservation scheme complete in 2932 villages of maharashtra
2932 गावों में पूरा हुआ जलयुक्त शिवार का काम, बारिश के बाद आएगी तेजी 
2932 गावों में पूरा हुआ जलयुक्त शिवार का काम, बारिश के बाद आएगी तेजी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सरकार की जलयुक्त शिवार योजना के तहत अब तक 2932 गांवों में शत प्रतिशत काम पूरा हो गया है, जबकि 1441 गांवों में 80 प्रतिशत काम हुआ है। 539 गांवों में 50 प्रतिशत,102 गांवों में महज 30 प्रतिशत और 15 गांवों में 30 प्रतिशत से कम काम हो पाया है। इसके लिए 651.83 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। 

प्रदेश सरकार के जलसंरक्षण विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने जलयुक्त शिवार योजना के लिए 5029 गांवों को चिन्हित किया गया। जलयुक्त शिवार योजना के तहत गांवों में जलसंरक्षण के लिए छोटे तालाबों से गाद निकालने और उसको गहरा और चौड़ा करने का काम बारिश के कारण धीमी गति से चल रहा है। बारिश समाप्त होने के बाद फिर से काम में तेजी आएगी। 

अधिकारी ने बताया कि इस साल सीमेंट नाला बनाने के लिए 1477 कामों को मंजूरी दी गई है। नाला बनाने के काम पर 8 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च हुए हैं। राज्य में साल 2015-16 में जलयुक्त शिवार योजना के लिए 6202 गांवों को चुना गया था। इस साल 3870.11 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। जबकि साल 2016-17 में 5288 गांवों में 2973.17 करोड़ रुपए का काम हुआ था। 
 

Created On :   17 Aug 2018 2:12 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story