पानी के लिए तरसनेवाला हलबीटोला होगा टैंकर मुक्त

Water-craving Halbitola will be tanker free
पानी के लिए तरसनेवाला हलबीटोला होगा टैंकर मुक्त
गोंदिया पानी के लिए तरसनेवाला हलबीटोला होगा टैंकर मुक्त

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। नगर पंचायत अंतर्गत हलबीटाेला में अप्रैल माह लगते ही पेयजल की समस्या निर्माण हो जाती थी। ग्रीष्मकाल की शुरुआत में ही जलस्त्रोत सूखने लग जाते थे। कई बार पीने के पानी की समस्या सुलझाने की मांग की जा रही थी। आखिरकार विधायक विजय रहांगडाले व पूर्व नगराध्यक्ष आशीष बारेवार के प्रयास से हलबीटोला में जलापूर्ति की पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है। अब जल्द ही हर घर में नल कनेक्शन लगेंगे और हलबीटोला टैंकर मुक्त हो जाएगा। बता दें कि गोरेगांव नगर पंचायत अंतर्गत हलबीटोला ग्राम आता है। यहां की जनसंख्या लगभग 500 है। पीने के पानी के लिए हलबीटोला में 6 बोरवेल व 1 सार्वजनिक कुंआ है। लेकिन अप्रैल माह से पानी के जलस्त्रोत तेजी से सूखने लग जाते है। इस ग्राम से कटंगी जलाशय से जलापूर्ति की पाइपलाइन कारंजा मुख्यालय में ले जाई गई है। लेकिन मजिप्रा ने इस ग्राम को नल कनेक्शन नहीं दिए। जिस कारण हमेशा ग्रीष्मकाल के दौरान हलबीटोलावासियों को पानी के लिए तरसना पड़ता था। नगर पंचायत की ओर से हमेशा ग्रीष्मकाल में टैंकर से पानी दिया जाता है। वर्तमान में दो टैंकर पानी उपलब्ध किया जा रहा है। ग्रामवासियों द्वारा विगत 6 वर्षों से मांग की जा रही थी कि इस ग्राम में जलापूर्ति की पाइपलाइन बिछाकर स्थायी तौर पर पानी की समस्या से निजात दिलाए।  लेेकिन इस ओर मजिप्रा प्रशासन एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जाता था। आखिरकार विधायक विजय रहांगडाले व पूर्व नगराध्यक्ष आशीष बारेवार के प्रयास से नगर पंचायत प्रशासन के 15वें वित्त आयोग की निधी से हर घर में नल कनेक्शन देने के लिए जलापूर्ति की पाइपलाइन बिछाने का काम 23 मई से शुरू कर दिया गया है। जल्द ही हलबीटोला ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल जलापूर्ति के नलों के माध्यम से मिलेगा इस तरह की उम्मीद जताई गई है।  

प्रशासक राज से नागरिकों में नाराजगी 

वर्ष 2021 में ही गोरेगांव नगर पंचायत के पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। तब से गोरेगांव नगर पंचायत पर प्रशासक राज चल रहा है। लेकिन प्रशासक राज में नगरवासियों की समस्या हल नहीं हो पा रही है। क्याेंकि प्रशासक राज के दौरान किसी भी पदाधिकारी या जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं होती। चर्चा चल रही है कि यदि नगर पंचायत पर पदाधिकारी का राज होता तो हलबीटोला की पानी की समस्या ग्रीष्मकाल के पूर्व ही हल की जा सकती थी। इसी प्रकार शहर की अनेक समस्या है, जो प्रशासक राज में समय पर हल नहीं हो पा रही है। 

Created On :   25 May 2022 1:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story