रेलवे स्टेशन के नए टिकट घर की छत से टपकता है पानी

Water drips from the roof of the new ticket house of Wardha railway station
रेलवे स्टेशन के नए टिकट घर की छत से टपकता है पानी
वर्धा रेलवे स्टेशन के नए टिकट घर की छत से टपकता है पानी

डिजिटल डेस्क, वर्धा, नरेशकुमार मानेश्वर | शहर के वर्धा रेलवे स्टेशन के नए टिकट घर की छत अल्प समय में ही खराब होने के कारण छत से पानी टपकने लगा था। जिससे टिकट कांउटर में आनेवाले नागरिकों को समस्याएं हो रही थी। इस संबंध में आर.ओ.डब्ल्यू इंजीनियर से बात करने पर उक्त कार्य एक से डेढ़ महीने में पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन दो महीने बीतने के बावजूद अभी तक पानी लीकेज के मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया है। बता दें कि, वर्धा रेलवे स्टेशन परिसर में पुराने टिकट घर की हालत खस्ता होने के कारण उसे ढहा कर नए टिकट घर का निर्माण 2018 में किया गया था। लेकिन इसकी शुरुआत 2019 में हुई। वहीं बीच में कोरोना के कारण अनेक गाड़ियां रद्द हुईं। इस कारण नागरिकों का आवागमन कम हो गया था। लेकिन उसके पश्चात कोरोना के मामले में कमी आने व पूर्व की तरह ही सामान्य जनजीवन होने पर पहले की तरह ही गाड़ियां शुरू कर दी और पहले की तरह नागरिकों का आवागमन रेलवे स्टेशन परिसर में शुरू हो गया। लेकिन वर्धा रेलवे स्टेशन परिसर में नवीनतम निर्माण किए गए नए टिकट घर के छत से पानी टपकने के कारण उक्त परिसर में बैरीकेड्स लगाकर उसके मरम्मत का कार्य शुरू किया परंतु उसे बीच में बंद कर दिया गया। इसके चलते इस संबंध में वर्धा रेलवे के इंजीनियर से बात करने पर मरम्मत का कार्य एक से डेढ़ महीने में पूरा होने का आश्वासन दिया गया। लेकिन परिसर में जाने पर चित्र अलग ही दिखाई दे रहा है। इस कारण लोगों की समस्या की ओर रेलवे प्रशासन उदासीनता बरत रहा है।  

दिव्यांगों को लेना पड़ रहा सीढ़ियों का सहारा

वर्धा रेलवे स्टेशन में दिव्यांगों के लिए अलग से मार्ग बनाया गया है। लेकिन नए टिकट घर की छत गिरने से उक्त मार्ग पर कार्य शुरू करने के चलते बैरीकेड्स लगाए गए हैं। इससे दिव्यांगों का आवागमन बंद हैं। अब दिव्यांगों को सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है।

टेंडर निकलने पर शुरू होगा कार्य 

अरुण भोले, आईओ ब्ल्यू, इंजीनियर, रेलवे स्टेशन के मुताबिक वर्धा शहर के नए टिकट घर में छत लीकेज समस्या का टेंडर डीआरएम ऑफिस में है। जिसे जल्द ही अलॉट कर कार्य शुरू किया जाएगा। वहीं लोगों को हो रही समस्या को हल किया जाएगा। 

 

Created On :   24 Jan 2023 12:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story