पानी -पीनी हुई मुंबई, कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेटेड, तो कुछ की गईं डायवर्ट

Water logging in Mumbai : Many trains short terminated, some diverted
पानी -पीनी हुई मुंबई, कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेटेड, तो कुछ की गईं डायवर्ट
पानी -पीनी हुई मुंबई, कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेटेड, तो कुछ की गईं डायवर्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुंबई के सीएसटीएम स्टेशन पर सन्नाटा पसरा दिखा। तो कई स्टेशनों की पटरियों पर पानी आने के कारण ट्रेनों की आवाजाही पर खासी असर पड़ा है। जिसके कारण नागपुर स्टेशन पर भी यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री पूछताछ खिड़की पर ट्रेनों को लेकर जानकारी जुटाते नजर आए। हालांकि अगर बात राजधानी की करें तो वहां जोरदार बारिश के बाद ट्रोनों को या तो डायवर्ट कर दिया गया है, या कुछ ट्रेने थोड़े समय के लिए निलंबित कर दी गई। नागपुर से चलने वाली 12140 नागपुर-मुंबई सेवाग्राम एक्सप्रेस को भुसावल पर शार्ट टर्मिनेटेड किया गया। भुवनेश्वर से चलने वाली 12889 भुवनेर-मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मनमाड से शार्ट टर्मिनेटेड की गई।  इसी तरह ट्रेन नंबर 12879 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल, भुवनेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 जुलाई को मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रवाना न होकर मनमाड से भुवनेश्वर जाएगी।

Created On :   2 July 2019 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story