- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- विद्युत आपूर्ति ठप होने से...
विद्युत आपूर्ति ठप होने से जलापूर्ति प्रभावित
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. तहसील के डांगुरलीघाट जलापूर्ति केंद्र की बिजली आपूर्ति बुधवार] 22 जून को देर शाम तक ठप रहने से शहर में मजिप्रा की जलापूर्ति प्रभावित नजर आयी। प्रतिदिन की तरह शाम को जलापूर्ति नहीं होने से शहरवासियों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ा। इस संदर्भ में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण विभाग ने बताया कि जलापूर्ति केंद्र की बिजली आपूर्ति ठप रहने से शहर में स्थित जलभंडारण टंकियों में पानी नहीं भरा जा सका है। शाम को होनेवाली जलापूर्ति नहीं की जा सकी। उसी तरह महावितरण ने बताया कि बिजली के तार से सटे पेड़ों की टहनियां कटवाने का काम विभाग द्वारा शुरू किया गया है। उसी के चलते डांगुरलीघाट की बिजली आपूर्ति ठप होने से शहरवासियों को पीने के पानी के लिए परेशानियों से गुजरना पड़ा है। वहीं मरम्मत के बाद ही नियमित जलापूर्ति की जायेंगी। यहां बता दे कि शहरी क्षेत्र में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण विभाग द्वारा नल कनेक्शनधारकों को नियमित जलापूर्ति की जा रही है। शासन की महत्वाकांक्षी जलापूर्ति योजना का लाभ करीब 23 हजार से अधिक नल कनेक्शनधारक उठा रहे हैं। शहर के अधिवास क्षेत्रों में विभाग द्वारा सुबह और शाम दो समय नियमित जलापूर्ति की जा रही है। बताया गया कि बुधवार, 22 जून को सुबह 11 बजे से तहसील के डांगुरलीघाट स्थित जलापूर्ति केंद्र की बिजली आपूर्ति ठप रही। जिससे शहर में स्थित जलभंडारण टंकियों में पानी नहीं भरा सका है। टंकियों में पानी नहीं होने से शाम को जलापूर्ति नहीं की जा सकी। इस संदर्भ में विभाग ने बताया कि डांगुरलीघाट जलापूर्ति केंद्र से सटे पेड़ों की टहनियां महावितरण कर्मियों द्वारा काटी जा रही है। इतना ही नहीं तो मरम्मत का काम शुरू किया गया है। मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद ही शहरवासियों को नियमित जलापूर्ति की जायेंगी। शहर के अधिवास क्षेत्रों में शाम को होनेवाली जलापूर्ति नहीं किए जाने से नागरिकों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ा है।
नियमित होगी जलापूर्ति
डांगुरलीघाट जलापूर्ति केंद्र से कनेक्ट महावितरण की बिजली आपूर्ति बुधवार की सुबह 11 बजे से ठप रही। महावितरण कर्मियों द्वारा मरम्मत का काम किया जा रहा है। बिजली आपूर्ति नहीं होने से शहर में स्थित जल भंडारण टंकियों को नहीं भरा जा सका। जलभंडारण टंकियां भरने के बाद ही नियमित जलापूर्ति की जाएगी।
अविनाश पालथे, शाखा अभियंता, मजिप्रा गोंदिया
शीघ्र बिजली आपूर्ति होगी सुचारू
बारिश के मौसम में बिजली आपूर्ति की समस्या निर्माण होती है। बिजली के तारों से सटे पेड़ों की टहनियां कर्मियों द्वारा काटी जा रही है। मरम्मत कार्य तथा पेड़ों की टहनियां कटवाने के बाद नियमित बिजली आपूर्ति की जायेंगी।
शरद वानखेडे, कार्यकारी अभियंता, महावितरण गोंदिया
कुरहाड़ी में हाईमास्ट लाइट महीनों से बंद
तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय रहांगडाले की विकास निधी से कुरहाड़ी ग्राम में दो वर्ष पूर्व हाईमास्ट लाइट लगाए गए। लेकिन अनेक माह से हाईमास्ट लाइट बंद पड़े है। जिसकी दुरूस्ती की ओर ग्राम पंचायत प्रशासन की अनदेखी होने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ऐसी कौनसी तकनीकी खराबी है जो वर्षों से लाइट दुरूस्त नहीं हो रही है। बता दें कि विधायक निधी के माध्यम से ग्राम के विकासकार्य किए जाते हैं। कुरहाड़ी ग्राम के प्रवेश द्वार के मुख्य चौराहों पर विधायक विजय रहांगडाले की निधी से बड़ा हाईमास्ट लाइट का टावर लगाया गया जो सोलर ऊर्जा पर चलता है। कुछ महीनों तक हाईमास्ट लाइट का उजाला दिखाई दिया। जिसके बाद बत्ती गुल हो गई। रात के दौरान चौराहों में कोई अनहोनी घटना न हो इसलिए ये हाईमास्ट लाइट लगाए गए लेकिन जब से हाईमास्ट लाइट नादुरूस्त हुई है तब से दुरूस्ती करने की जहमत ग्रापं ने नहीं उठाई है। जिसे देखते हुए ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि ऐसी कौन-सी तकनीकी खराबी है? जिसे दुरूस्त करने में वर्ष लग जाते हैं। अभी बारिश का मौसम शुरू हुआ है। रात के दौरान कीड़े, मकोड़े व जहरीले सांपों से बचने के लिए मार्ग पर उजाला होना जरूरी है।
Created On :   23 Jun 2022 7:36 PM IST