- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- लीकेज पाइप-लाइन मरम्मत के बाद...
लीकेज पाइप-लाइन मरम्मत के बाद जलापूर्ति हुई सुचारू

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शहर के शनिवार, 5 मार्च को तहसील के पांढराबोडी में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की दूषित पानी की पाइपलाइन लीकेज होने का मामला सामने आया था। विभागकर्मियों द्वारा पाइपलाइन मरम्मत का काम करने के कुछ देर बाद ही विभाग की ओर से शहरवासियों को शीघ्र शुद्ध जलापूर्ति की गई। जिसके बाद नल कनेक्शनधारकों ने राहत की सांस ली। इस संदर्भ में विभाग ने जानकारी दी है कि लीकेज पाइपलाइन को देर शाम तक ठीक किया गया। नल कनेक्शनधारकों को शाम के वक्त दी जानेवाली शुद्ध जलापूर्ति नहीं हो पायी थी। किंतु मरम्मत कार्य के बाद सुचारू रूप से जलापूर्ति की गई।
शहर की दो पाइपलाइन है जिसमें एक शुद्ध और दूसरी दूषित पानी की पाइपलाइन है। पाइपलाइन डांगोर्लीघाट से शहर के कुड़वा स्थित जलशुद्धीकरण केंद्र से जुड़ी है। इस पाइपलाइन की मरम्मत का काम करने विभागकर्मी सुबह से ग्राम पांढराबोडी में जुटे हुए थे। इस काम को करवाने शहर में शाम को दी जानेवाली शुद्ध जलापूर्ति ठप कर दी गयी थी। बताया जाता है कि मरम्मत कार्य देर शाम तक किया गया। उसके बाद ही शहर में सुचारू तरीके से जलापूर्ति की गयी। इस दौरान शहर के किसी भी इलाके में पानी के लिए नल कनेक्शनधारकों को किसी भी तरह की परेशानी से नहीं गुजरना पड़ा। क्योंकि शहर के अलग-अलग इलाकों में शुद्ध जलभंडारण की टंकियां बनी हुई है। टंकियों में जल भंडारण होने से शाम के वक्त शुद्ध जलापूर्ति के लिए नल कनेक्शनधारकों को परेशान नहीं होना पड़ा। बताया जाता है कि शहरी क्षेत्र में दी जानेवाली जलापूर्ति सुबह और शाम दो वक्त दी जाती है।
इस जलापूर्ति का लाभ शहर के 19 हजार नल कनेक्शनधारक उठा रहे हैं। नल कनेक्शनधारकों को कुड़वा में स्थित जलशुद्धीकरण केंद्र से फिल्टर शुद्ध जलापूर्ति की जाती है। करोड़ों की लागत से शासन की महत्वाकांक्षी योजना से शहरी क्षेत्र में पाइपलाइन बिछायी गई है। इस पाइपलाइन में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन जलशुद्धीकरण से जुड़ी डांगोर्लीघाट तक की पाइपलाइन लीकेज होने से विभाग को काफी परेशानी से गुजरना पड़ा है। जिससे शहरी क्षेत्र में शाम को दी जानेवाली जलापूर्ति नहीं की जा सकी। लेकिन पाइपलाइन मरम्मत के कुछ ही देर बाद शीघ्र विभाग ने शुद्ध जलापूर्ति की गई।
फिलहाल ठीकठाक है स्थिति
शहर के कुड़वा स्थित जलशुद्धिकरण केंद्र में पानी फिल्टर होने के बाद शहरी क्षेत्र के नलकनेक्शनधारकों को शुद्ध जलापूर्ति की जाती है। शुद्ध जलापूर्ति की पाइपलाइन फिलहाल ठीकठाक है। जलशुद्धिकरण केंद्र से जुड़ी डांगोर्लीघाट तक दूषित पानी की पाइपलाइन है। तहसील के ग्राम पांढराबोडी में पाइपलाइन लीकेज होने से शाम के वक्त शहर की शुद्ध जलापूर्ति ठप कर दी गई थी। जिसे मरम्मत कार्य के बाद सुचारू तरीके से शुरू किया गया।
- अविनाश वी.पालथे, शाखा अभियंता, मजिप्रा गोंदिया
Created On :   7 March 2022 7:44 PM IST