- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- बंद हो सकती है 48 गांवों की...
बंद हो सकती है 48 गांवों की जलापूर्ति, जानिए - क्या है कारण
By - Bhaskar Hindi |25 Oct 2021 4:28 PM IST
गोंदिया बंद हो सकती है 48 गांवों की जलापूर्ति, जानिए - क्या है कारण
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले के आमगांव एवं सालेकसा तहसील के 48 गांवों को शुद्ध जलापूर्ति करने वाली बनगांव प्रादेशिक ग्रामीण जलापूर्ति योजना पर विद्युत विभाग के लगभग 28 लाख 61 हजार रुपए का बिल बकाया है। इस संदर्भ में बिजली विभाग ने नोटिस भेजकर 25 अक्टूबर तक का समय दिया था, लेकिन बकाया बिल नहीं भर गया, जिससे ऐन दिवाली के समय आमगांव नगर परिषद सहित अन्य गांवों पर जलापूर्ति बंद होने का खतरा मंडरा रहा है।
Created On :   25 Oct 2021 9:57 PM IST
Next Story