- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- बिजली बिल नहीं भरने पर पांच गांवों...
बिजली बिल नहीं भरने पर पांच गांवों की जलापूर्ति ठप
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. आमगांव तथा सालेकसा तहसील के 48 गांवों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने वाली बनगांव प्रादेशिक ग्रामीण जलापूर्ति योजना हमेशा किसी न किसी कारण से चर्चा में बनी रहती है एवं बार-बार अनेक गांवों की जलापूर्ति बंद हो जाती है। जिससे उपभोक्ताओं को पेयजल से वंचित रहने की नौबत आन पड़ती है। इसका मुख्य कारण नागरिकों द्वारा ग्राम पंचायतों में जल कर की राशि समय पर न भरना और ग्राम पंचायत द्वारा इसकी राशि समय पर जिप के जलापूर्ति विभाग को नहीं भरना है। इसी तरह का एक वाकया 28 नवंबर को फिर प्रकाश में आया। जब आमगांव तहसील के महावितरण उपविभाग द्वारा मात्र 50 हजार 580 रुपए का बिजली बिल बकाया रहने के कारण जिप जलापूर्ति विभाग को बिना किसी प्रकार की पूर्व सूचना दिए आमगांव तहसील के चिरचाड़बांध पंप हाउस की विद्युत आपूर्ति खंडित कर दी गई। जिसके कारण 28 नवंबर से चिरचाड़बांध, जवरी, बोथली, खुर्शीपार एवं शिवनी गांवों की जलापूर्ति बंद हो गई। जिसके कारण इन गांवों के नागरिक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के बिना भारी परेशानी झेल रहे हैं। नागरिकों ने तत्काल जलापूर्ति शुरू करने की मांग की है।
पूर्व सूचना नहीं दी
संदीप पवार, शाखा अभियंता, जिप ग्रामीण जलापूर्ति उपविभाग के मुताबिक आमगांव महावितरण उपविभाग के अधिकारियों ने किसी प्रकार की पूर्व सूचना न देते हुए पंप हाउस की विद्युत आपूर्ति खंडित कर दी। जिसके कारण पांच गांवों के नागरिकों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नियमानुसार विद्युत आपूर्ति खंडित करने से पूर्व विभाग को इसकी जानकारी दी जानी थी, ताकि बकाया विद्युत बिल भरने की व्यवस्था की जा सके।
Created On :   29 Nov 2022 7:01 PM IST