कभी भी बंद हो सकती है नौ हजार घरों की जलापूर्ति

Water supply of nine thousand houses can be stopped anytime
कभी भी बंद हो सकती है नौ हजार घरों की जलापूर्ति
गोंदिया कभी भी बंद हो सकती है नौ हजार घरों की जलापूर्ति

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण (मजीप्रा) की ओर से शहरवासियों को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही हैं। लेकिन वर्तमान में मजीप्रा विभाग आर्थिक संकट से गुजर रहा हैं। बताया गया है कि गोंदिया शहर के लगभग 9 हजार 500 से अधिक ग्राहक ऐसे हैं, जिन पर पिछले कई महीनों का कुल 15 करोड़ रुपए का बिल बकाया है। बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी बकाया बिल का भुगतान नहीं किया गया। आखिरकार मजीप्रा प्रशासन ने बकायाधारकों को निर्धारित समयावधि में बिल का भुगतान नहीं करने पर नल कनेक्शन काटे जाने की कड़ी चेतावनी दी गई है। ऐसे में कभी भी नौ हजार घरों की जलापूर्ति बंद हो सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मजीप्रा की ओर से गोंदिया, कुड़वा व कटंगी के 18 हजार ग्राहकों को नियमित रूप से जलापूर्ति की जा रही है। इसके बदले में ग्राहकों से हर माह पानी के बिल वसूले जाते हैं। लेकिन पिछले कई महीनों से हजारों ग्राहकों ने बिल का भुगतान नहीं किया है। जिससे मजीप्रा प्रशासन आर्थक संकट में आ गया है। जानकारी के अनुसार शहर में 9 हजार 500 से अधिक ऐसे ग्राहक है, जिन पर लगभग 15 करोड़ रुपए का बिल पिछले कई महीने से बकाया है। जिसके चलते मजीप्रा प्रशासन की ओर से संबंधित ग्राहकों को कई बार नोटिस देकर बकाया बिल का भुगतान करने को कहा गया, लेकिन ग्राहकों द्वारा इस ओर लगातार अनदेखी की जा रही है। जिसका खामियाजा मजीप्रा प्रशासन को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में मजीप्रा प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए बकायाधारकों को दिए गए निर्धारित कालावधि में बकाया बिल का भुगतान करना है, अन्यथा नल कनेक्शन काटे जाने की कड़ी चेतावनी दी गई है। 

15 करोड़ के साथ 5 करोड़ का ब्याज भी  

जो ग्राहक निर्धारित समय पर बिल अदा नहीं करते है, ऐसे ग्राहकों पर बिल पर अतिरिक्त ब्याज लगाई जाती है। ब्याज के साथ उन्हें बिल अदा करना पड़ता है। 9 हजार 500 से अधिक ग्राहकों पर 15 करोड़ रुपए का बिल बकाया है। जिस पर 5 करोड़ रुपए का ब्याज लगाया गया है। 

अभय योजना का उठाएं लाभ 

ए.वी. पालथे, शाखा अभियंता मजीप्रा उपविभाग क्र. 1 के मुताबिक महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा बकायेदारों के लिए अभय योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत बकाया बिल अदा करने पर विलंब शुल्क व ब्याज पूरी तरह से माफ किया जा रहा है। बकायेदार ग्राहकों से आह्वान किया गया है कि एक साथ बकाया बिल भरने पर अतिरिक्त शुल्क व ब्याज पूरी तरह से माफ किया जाएगा। यदि दिए गए निर्धारित कालावधि में बिल अदा नहीं किया गया तो बकायादारों को बिना सूचना दिए नल कनेक्शन काटे जायेंगे। 

 

Created On :   23 Aug 2022 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story