पुल पर बह रहा था पानी, लकड़ी की ढोली बना रिश्तेदारों ने बुजुर्ग मरीज को जैसे तैसे पहुंचाया अस्पताल - मौत

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। जिले की कलमनुरी तहसील के पिंपरी खुर्द में हादसे के दौरान एक को जान गंवानी पड़ी। नाले पर बना पुल का पानी उफान पर है, जिससे यातायात ठप पड़ गया है। इसी कारण बीमार बुजुर्ग को समय पर उपचार नहीं मिल सका। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। सोमवार दोपहर की घटना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंपरी खुर्द जाने के लिए कयाधू नदी से सटे नाले पर छोटा पुल बनाया गया है। तेज बारिश होने से नाले का पानी पुल से बहने लगता। इस कारण आखाडा बालापुर, पिंपरी खुर्द, चिखली मार्ग का रास्ता बंद हो जाता है।
पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग काफी समय से की जा रही है। कलमनुरी तहसील में पिछले कुछ दिनो से मूसलाधार बरसात होने से कयाधु नदी सहित नाले उफान पर हैं। जिसमें पिंपरी खुर्द के समीप नाले का जलस्तर बढ़ने से वाहनो का आना-जाना बंद हो गया। सोमवार दोपहर 12 बजे पिंपरी खुर्द निवासी संभाजीराव धांडे उम्र 75 साल की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। संभाजीराव धांडे को उपचार के लिए आखाडा बालापुर ले जाना था, लेकिन पुल पर से बह रहे पानी के कारण मरीज के रिश्तेदार गोविंद धांडे, सुरेश धांडे, केशव धांडे, बबन धांडे, संदीप धांडे, रमेश धांडे, अतन शिंदे ने लकड़ी की डोली बनाकर उसमें संभाजीराव धांडे को बिठाया। जैसे जैसे मुसीबत उठा पुल पार किया और ग्रामीण सरकारी अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। संभाजीराव धांडे की मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद लोगों में गुस्से का माहौल है।
Created On :   18 July 2022 7:47 PM IST